12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : फिल्‍म ”तुम्‍हारी सुलु” के एक गाने ”हवा-हवाई” की शूटिंग के दौरान विद्या बालन की मस्‍ती

मुंबई : विद्या बालन एक नयी फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. ऐसे में वे सेट पर मस्‍ती करने से भी नहीं चुकती हैं. विद्या बालन एक जिंदादिल कलाकार के रूप में जानी जाती हैं. फिल्‍म का एक चर्चित गाना ‘हवा हवाई’ की भी शूटिंग चल रही है. इस गाने के सेट का […]

मुंबई : विद्या बालन एक नयी फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. ऐसे में वे सेट पर मस्‍ती करने से भी नहीं चुकती हैं. विद्या बालन एक जिंदादिल कलाकार के रूप में जानी जाती हैं. फिल्‍म का एक चर्चित गाना ‘हवा हवाई’ की भी शूटिंग चल रही है. इस गाने के सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

आपको बता दें कि विद्या बालन इस फिल्‍म में रेडियो जॉकी की भूमिका में हैं. इस फिल्‍म में विद्या बालन के साथ नेहा धूपिया और मलिश्का काम कर रही हैं. विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेस में से हैं जो अक्‍सर बॉलीवुड पार्टियों में नजर नहीं आती, लेकिन हाल ही में विद्या बालन ने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ की टीम के साथ न केवल पार्टी की बल्कि उनके साथ काफी मस्‍ती भरे अंदाज में नजर आयी थीं.

विद्या की इस पार्टी में नेहा धूपिया, मानव कौल, डायरेक्‍टर सुरेश त्रिवेणी और प्रोड्यूसर तनुज गर्ग मौजूद थे. विद्या बालन ने अपनी इस पार्टी के फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैड बंच, हैप्‍पीनेस अनलिमिटेड, तुम्‍हारी सुलु की टीम के साथ.’ इस पार्टी में विद्या बालन हमेशा की तरह किसी साड़ी में नहीं बल्कि इंडिगो प्रिंटेड कुर्ते में नजर आयीं.

फिल्‍म के गाने हवा हवाई के माध्‍यम से श्रीदेवी को ट्रिब्‍यूट देने की तैयारी है. विद्या की यह दूसरी फिल्‍म होगी, जिसमें वो रेडियो जॉकी के रूप में नजर आयेंगी. इससे पहले मुन्‍ना भाई एमबीबीएस में भी विद्या रेडियो जॉकी के रूप में नजर आयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें