12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख और अनुष्‍का की फिल्‍म का नाम हो गया फाइनल, दो पोस्‍टर भी हुए जारी…

फिल्‍ममेकर इम्तियाज अली की फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा की जोड़ी नजर आनेवाली है, यह तो तय हो गया था. फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी जिसकी कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. लेकिन फिल्‍म का टाइटल फाइनल नहीं हो पाया था और फैंस के मन में भी […]

फिल्‍ममेकर इम्तियाज अली की फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा की जोड़ी नजर आनेवाली है, यह तो तय हो गया था. फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी जिसकी कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. लेकिन फिल्‍म का टाइटल फाइनल नहीं हो पाया था और फैंस के मन में भी फिल्‍म के नाम को लेकर सवाल घूम रहे थे. लेकिन अब फिल्‍म का टाइटल फाइनल कर लिया गया है जिसकी जानकारी शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. फिल्‍म का नाम होगा ‘जब हैरी मेट सैजल’. फिल्‍म के साथ-साथ फिल्‍म के दो पोस्‍टर भी साझा किये गये हैं.

इस फिल्‍म का नाम इम्तियाज अली की साल 2007 की फिल्‍म ‘जब वी मेट’ से मिलती-जुलती है. इस फिल्‍म में शाहिद कपूर और करीना कपूर मुख्‍य भूमिका में थे. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. बता दें कि शाहरुख-अनुष्‍का की इस फिल्‍म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ही प्रोड्यूस कर रहा है. दोनों पोस्‍टर में शाहरुख और अनुष्‍का खूब मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बैकग्राउंड में दुनिया का मैप भी नजर आ रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म की शूटिंग कई खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है. ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने फिल्‍म के पोस्‍टर शेयर किये हैं और रिलीज डेट 4 अगस्‍त बताया है.

पिछले दिनों दोनों स्टार्स शूटिंग के लिए पंजाब के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्‍पॉट किये गये थे. शाहरुख-अनुष्‍का की ये तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तस्‍वीर में अनुष्‍का पीले रंग के सलवार-कमीज में नजर आई थी वहीं शाहरुख आंखों में चश्‍मा लगाये कैजुअल लुक में नजर आये थे. दोनों के इस लुक को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्‍म में कुछ देसी तड़का भी देखने को मिलेगा. शाहरुख और अनुष्‍का की इस फिल्‍म में 6 गाने होंगे जिसमें से दो गाने वैभवी मर्चेंट कोरियोग्राफ करेंगी और बाकी गानों को एश्‍ले लोबो कोरियाग्राफ करेंगे.

फिल्‍म के पोस्‍टर अभी कुछ ही घंटे पहले जारी किये हैं और ये पोस्‍टर अभिनेता अर्जुन कपूर और रितेश देशमुख को बहुत पसदं आई है. अर्जुन कपूर ने लिखा,’ फिल्‍म के पोस्‍टर देखने के बाद मैं हैरी के साथ डांस करने और सैजल के साथ हैंगिग महसूस कर रहा हूं. फिल्‍म के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.’

रितेश ने लिखा,’ भाई, कहते हैं अच्‍छी चीजों के लिए और इंतजार नहीं कर सकता… तो बस अब इंतजार करेंगे… टिक टॉक…टिक टॉक…लव यार.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें