चीनी राष्ट्रपति को पसंद आयी आमिर की ”दंगल”, पढ़ें पीएम मोदी से क्या कहा

नयी दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन के इतर भारत और चीन के बीच बातचीत में मिठास दिखायी दी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ देखी है जिसमें अभिनेता आमिर खान का किरदार उन्हें पसंद आया. आपको बता दें कि 5 मई को चीन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:33 AM

नयी दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन के इतर भारत और चीन के बीच बातचीत में मिठास दिखायी दी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ देखी है जिसमें अभिनेता आमिर खान का किरदार उन्हें पसंद आया. आपको बता दें कि 5 मई को चीन में रिलीज हुई दंगल ने चीनी फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फिल्म ने अब तक 1,100 करोड़ की कमाई की है.

चीन में धाकड़ कमाई कर रही है ‘दंगल’, अब ‘बाहुबली 2’ को पटखनी देने के लिए तैयार

फिल्म ‘दंगल’ चीन में 1 बिलियन युआन (147 मिलियन अमेरिकी डॉलर) कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गयी है. हालांकि चीन में अब भी 7,000 से ज्यादा स्क्रीन पर इसका प्रदर्शन जारी है. शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि फिल्म ‘दंगल’ को चीन के लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उन्होंने खुद यह फिल्म देखी है.

चीन में ‘दंगल’ का जलवा, चीन के इस बड़े नेता ने आमिर के काम को सराहा, कहा – BRICS में दिखायी जाये यह फिल्म

विदेश सचिव एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन के इतर दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद यह जानकारी दी. इसके साथ ही फिल्म ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैर हॉलीवुड फिल्म बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version