Loading election data...

‘साड़ी” के बारे में ट्वीट कर फंसी रवीना, बाद में मांगी माफी

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन ने आज एक ट्वीट कर विवाद खडा कर दिया. इसमें उन्होंने ‘साडी’ के बारे में एक पोस्ट लिखा और इसी बहाने उन्हें ‘भक्त’ बताने वाले लोगों पर निशाना साधा.अभिनेत्री ने लिखा, ‘‘साड़ी दिवस…तो क्या मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदूवादी आदर्श कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साडी पहनना पसंद है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 12:16 PM

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन ने आज एक ट्वीट कर विवाद खडा कर दिया. इसमें उन्होंने ‘साडी’ के बारे में एक पोस्ट लिखा और इसी बहाने उन्हें ‘भक्त’ बताने वाले लोगों पर निशाना साधा.अभिनेत्री ने लिखा, ‘‘साड़ी दिवस…तो क्या मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदूवादी आदर्श कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साडी पहनना पसंद है और मुझे लगता है कि यह सबसे ज्यादा सुंदर लगती है.’ इस ट्वीट के ठीक बाद 42 वर्षीय रवीना को ‘साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने के लिए’ इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्रॉल किया गया.

ट्विटर के एक यूजर ने लिखा, ‘‘क्या आप फिल्मों में वापसी की कोशिश कर रही हैं? या फिर वर्ष 2019 में संघी सीट की जुगत में हैं.’ बाद में रवीना ने स्पष्टीकरण दिया कि उनका इरादा इस परिधान को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था.उन्होंने लिखा, ‘‘साड़ी एक खूबसूरत और गरिमामय भारतीय परिधान है. मेरे ट्वीट का उद्देश्य साडी को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था. मुझे यह डर था कि अगर मैं कहूंगी कि मुझे कुछ भी भारतीय चीज पसंद है तो मुझे ट्रॉल किया जाएगा. लेकिन अगर इसका कोई और संदेश गया है तो मैं माफी मांगती हूं. मेरा ऐसा इरादा नहीं था. मैंने सोचा भी नहीं था कि इसका इस तरह गलत मतलब निकाला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version