profilePicture

रेमो डिसूजा की फिल्‍म में इस अभिनेत्री संग नजर आ सकते हैं ”दबंग” खान, PHOTO

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं. इस फिल्‍म के बाद सलमान फिल्‍ममेकर अली अब्‍बास जफर की आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग पूरी करेंगे. इसके बाद सलमान रेमो डिसूजा की डांस बेस्‍ड फिल्‍म में काम करेंगे. फिलहाल फिल्‍म का टाइटल फाइनल नहीं किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 3:12 PM
an image

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं. इस फिल्‍म के बाद सलमान फिल्‍ममेकर अली अब्‍बास जफर की आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग पूरी करेंगे. इसके बाद सलमान रेमो डिसूजा की डांस बेस्‍ड फिल्‍म में काम करेंगे. फिलहाल फिल्‍म का टाइटल फाइनल नहीं किया है. कहा जा रहा है ‘दबंग’ खान इस फिल्‍म में एक 6 साल की बच्‍ची के पिता का किरदार निभाते नजर आयेंगे. अब‍ फिल्‍म की लीड हीरोईन को लेकर खबरें आ रही है कि इस फिल्‍म में डेजी शाह नजर आ सकती हैं, जो इससे सलमान संग फिल्‍म ‘जय हो’ में नजर आई थीं. वहीं पहली हीरोईन के तौर पर जैकलीन फर्नांडीज को फाइनल किया गया है.

गौरतलब है कि डेजी ने ‘जय हो’ से ही बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. बताया जा रहा है कि फिल्‍म में दो अभिनेत्र‍ियां होंगी. हाल ही में खबरें आई थी कि कोरियोग्राफर और डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा सलमान के साथ मिलकर अपनी एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्‍म लानेवाले हैं. हालांकि सलमान ने यह साफ कर दिया था कि वे रेमो के साथ अनाम फिल्‍म में काम करेंगे. इसके बाद भी ऐसी अफवाहें उड़ी कि सलमान फिल्‍म ‘किक’ की अपनी कोस्‍टार जैकलीन के साथ ‘एबीसीडी 3’ में नजर आयेंगे. इन खबरों को खारिज करते हुए सलमान ने अपने एक बयान में कहा कि वे ‘एबीसीडी 3’ में काम नहीं कर रहे हैं.

मैं 51 साल का हूं और मैंने यह पंगा लिया है: सलमान खान

हाल ही में सलमान ने अपने एक बयान में कहा था कि,‘इसके बाद मैं रेमो डिसूजा की डांसिंग फिल्म कर रहां हूं, मूर्खतापूर्ण (चीज). शुरू में मैंने सोचा कि यह सिर्फ डांस पर होगी और मुझे थोडा ज्यादा डांस करना पडेगा. मुझे इस का अहसास नहीं हुआ कि आज एरोबिटिक्स और जिम्नास्टिक डांस होता है. मैं 51 वर्ष का हूं और मैंने यह पंगा लिया है.’ अभिनेता ने कहा था कि 51 वर्ष की उम्र में शरीर से स्टंट करना और डांस के मूव्‍स करना उनके लिए आसान नहीं है.

‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर फिल्‍म के निर्देशक अली अब्‍बास जफर ने कहा, ‘सलमान और कैटरीना दोनों ने वास्तव में कडी मेहनत की है. इस बार वह (सलमान) एक अलग तरह की कद-काठी में नजर आएंगे, वह काफी दुबले पतले दिखेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में एक अलग तरह के एक्शन की दरकार थी और इसे करना एक चुनौती था. फिल्म में एक्शन, समकालीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मानक का है.’ ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माताओं ने स्टंट निर्देशक टॉम स्ट्रथर्स को लिया है जो ‘इंसेप्शन’ और ‘द डार्क नाइट’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version