अजय देवगन की ”बादशाहो” का नया पोस्टर रिलीज, एक्शन से भरपूर दिखे ”सिंघम”
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोमवार को फिल्म का पहला पोस्ट जारी किया गया था. अब फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें अजय देवगन अपने मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं. चमड़े का जैकेट पहने और दोनों हाथों में बंदूक लिये […]
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोमवार को फिल्म का पहला पोस्ट जारी किया गया था. अब फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें अजय देवगन अपने मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं. चमड़े का जैकेट पहने और दोनों हाथों में बंदूक लिये अजय किसी लड़ाई के लिए तैयार दिख रहे हैं. अजय देवगन ने यह पोस्टर अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और इलियाना डिक्रूज भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं.
The badass in the bandana! @Baadshaho pic.twitter.com/QUvkhYvQrn
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 13, 2017
बताया जाता है कि अजय की इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है. गौरतलब है कि ‘बादशाहो’ फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और मिलन लूथरिया दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले ये तीनों ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में एक साथ काम कर चुके हैं. सनी लियोनी इस फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर करेंगी. फिल्म के डॉयलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं. ‘बादशाहो’ की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर शहर की तंग गलियों में की गई.
…और सोनम से नाराज हो गये महानायक अमिताभ बच्चन, जानें वजह ?
अनुमति के अभाव के कारण भी एक-एक बार जोधपुर और जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग को रोका गया था. गौरतलब है कि इस फिल्म की रिलीज डेट तीन बार बदली जा चुकी है. इसकी रिलीज डेट एक सितंबर 2017 तय की गयी है. अजय देवगन इससे पहले फिल्म ‘शिवाय’ में नजर आये थे. इस फिल्म को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का राष्ट्रीय अवार्ड मिला था.