अभिनेत्री कृतिका चौधरी की संदिग्‍ध मौत के बाद हत्‍या का केस दर्ज, 2 लोग हिरासत में

मुंबई में अभिनेत्री कृतिका चौधरी की लाश संदिग्‍ध अवस्‍था में उनके कमरे में ही बरामद हुई थी. पहले तो यह मामला पुलिस के सामने पहेली बना रहा कि यह हत्‍या का मामला है यह आत्‍म‍हत्‍या का. लेकिन बाद में पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 9:57 AM

मुंबई में अभिनेत्री कृतिका चौधरी की लाश संदिग्‍ध अवस्‍था में उनके कमरे में ही बरामद हुई थी. पहले तो यह मामला पुलिस के सामने पहेली बना रहा कि यह हत्‍या का मामला है यह आत्‍म‍हत्‍या का. लेकिन बाद में पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की है. इसके बाद मंगलवार की देर शाम इस संबंध में हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया गया. मंगलवार को ही एक जांच अधिकारी ने कहा था कि पुलिस को संदेह कि इस अभिनेत्री की हत्या की गई है. कृतिका के पडोसियों ने दिन में मकान से बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया. कृतिका भैरवनाथ सोसायटी के कमरा नंबर 503 में रह रही थी.

सूचना मिलते ही पुलिस के टीम घटनास्‍थल पर पहुंची. दरवाजा खोलने पर कृतिका की लाश बेड पर मिली. पुलिस का कहना है कि कृतिका की लाश में सड़न पैदा हो चुकी थी. उसमें से बदबू आ रही थी. ऐसे में उसकी लाया को हाथ लगाना संभव नहीं था. इसके बाद फोरेसिंक टीम को बुलाया गया. फोरेसिंक टीम ने वहां मौजूद हर फिंगर प्रिंट्स को खंगाला. टीम की बारी‍की से मुआयने के बाद पता चला के कृतिका के माथे पर चोट के निशान है. फिलहाल शव को कब्‍ज में लेकर पोस्‍टमार्टम के‍ लिए भेज दिया गया है. माथे पर चोट के अलावा उनके बॉडी पर और कोई चोट के निशान है या नहीं इसका खुलासा पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पायेगा.

कृतिका चौधरी की तरह इन 6 बॉलीवुड अभिनेत्र‍ियों की भी हो चुकी है रहस्‍यमयी मौत, तसवीरें…

पुलिस ने कृतिका के परिवारवालों को उनकी मौत की खबर दे दी है. वहीं पुलिस कृतिका के नजदीकी दोस्‍तों से पूछताछ कर रही हैं. एक पुलिस ऑफिसर ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया, हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कृतिका का हाल-फिलहाल में किसी से झगड़ा हुआ था यह उसे कोई और परेशानी थी.’

गौरतलब है कि कृतिका उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली थीं. कृतिका साल 2013 में आई कंगना रनौत की फिल्म ‘रज्जो’ में काम कर चुकी हैं. कृतिक चौधरी ने अभिनय की शुरुआत साल 2011 में एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी के टीवी सीरियल ‘परिचय: नई जिंदगी के सपनों का’ से की थी. इसके अलावा वे फिल्‍म ‘मुंबई कैन डांस साला’ में भी काम कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version