ये क्‍या! सुनील ग्रोवर ने बदला ठिकाना, कपिल शर्मा को छोड़ पहुंचे कृष्‍णा के पास…

नयी दिल्‍ली: दो महीने पहले फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लगातार सुर्खियों में हैं. वहीं अब सुनील ग्रोवर को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जो उनके फैंस को चौंका सकती है. जी हां, कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 12:27 PM

नयी दिल्‍ली: दो महीने पहले फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लगातार सुर्खियों में हैं. वहीं अब सुनील ग्रोवर को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जो उनके फैंस को चौंका सकती है. जी हां, कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने अब कपिल के ही प्रतिद्वंदी कृष्‍णा अभिषेक से हाथ मिला लिया है. बता दें कि मार्च में आस्‍ट्रेलिया से लौटते वक्‍त फ्लाइट से लौटते वक्‍त कपिल का अपने टीम मेंबर्स के साथ झगड़ा हो गया था. यह झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि इसके बाद सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने कपिल के शो की तरफ वापसी का रुख नहीं किया था.

बता दें कि कपिल शर्मा और कृष्‍णा अभिषेक, दोनों ही सोनी चैनल के शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में कई सालों तक एकसाथ नजर आये थे लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये दोनों कॉमेडी में एकदूसरे के सबसे बड़े कंपीटीटर बन गये. खबरों के अनुसार कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को कपिल ने कृष्‍णा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की वजह से ही बंद किया था. कपिल ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि अपने शो को बंद करने का कारण सोनी चैनल पर ही शुरू हुआ दूसरा शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ है. दोनों के नाम लगभग एक जैसे हैं वहीं फॉर्मेट भी लगभग एकजैसा ही है.

जब कार छोड़ ऑटोरिक्‍शा से घर जाने को मजबूर हुए सलमान खान, ये रही वजह…

लेकिन इसके बाद कृष्‍णा का शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ भी कुछ खास जम नहीं पाया और बंद कर दिया गया. इसके कुछ महीनों बाद ही कपिल शर्मा सोनी चैनल पर अपना नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आये. शो टीआरपी की रेस में फिर से ऊपर चढ़ गया. शो में सुनील ग्रोवर ने अपने डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता, वहीं अली असगर ने पुष्पा नानी, सुगंधा मिश्रा ने टीजर और चंदन प्रभाकर ने चंदू चायवाले का किरदार नि भाकर दर्शकों का खूब मन मोहा. लेकिन कपिल शर्मा के गुस्‍से ने सब पर पानी फेर दिया.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस शो का अभी तक टाइटल ‘कॉमेडी कंपनी’ अस्‍थायी रूप से किया गया है, जो एक परिवार का इर्द-गिर्द घूमता है जो थियेटर करते हैं. इस शों में कृष्‍णा अभिषेक सेलीब्रिटीज का इंटरव्‍यू करते नजर आयेंगे. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कपिल के शो की एक्‍स क्रियेटिव डायरेक्‍टर प्रीति सिमोस, उनकी बहन और अली असगर ने कृष्‍णा अभिषेक से हाथ मिलाया है. यह लोग जल्‍द ही ए‍क शो में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version