पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब फाइनल में उसका मुकाबाल गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले होनेवाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला एजबेस्टन में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से मुकाबला होगा. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान का एकबार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन इसी बीच अभिनेता ऋषि कपूर के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
Congratulations Pakistan! You enter finals? Wow! Good to see you wearing our colour BLUE! Get ready to be BLUED now! We will BLUE you away!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017
ऋषि कपूर ने लिखा, बधाई हो पाकिस्तान तुम फाइनल में पहुंच गए? उन्होंने भारत और पाकिस्तानी टीम की जर्सी के रंगों का नाम लेते हुए लिखा वो भारत से हारने के लिए तैयार रहे. ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद कई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैंस भड़क गये और उन्होंने ऋषि कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस ने उनके ट्वीट का समर्थन किया. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के फैंस की प्रतिक्रियाओं पर ऋषि कपूर ने एक और ट्वीट किया. बता दें कि ऋषि कपूर अक्सर अपनी टविट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
Correct. This should be the spirit. Not abusive like others. All is fair in love and Cricket. You love yours,I will love mine. Let best win! https://t.co/IFzv5sXP20
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
उन्होंने एक पाकिस्तानी फैन के ट्वीट की री-ट्वीट करते हुए लिखा,’ सही बात. ऐसी ही भावना होनी चाहिये. प्यार और क्रिकेट में सब जायज है, लेकिन भाषा की मर्यादा नहीं खोनी चाहिये. आप अपने देश से प्यार करते हैं, मैं अपने देश को.’
Correct. This should be the spirit. Not abusive like others. All is fair in love and Cricket. You love yours,I will love mine. Let best win! https://t.co/IFzv5sXP20
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
वहीं हीना खान ने ऋषि कपूर के ट्वीट पर कहा,’ सर इसके लिए आपको बांग्लादेश की टीम से जीतना होगा जो मुझे नहीं लगता होगा.’
https://twitter.com/HinaBashir12/status/875032561168244736
वहीं दिनेश चौधरी ने लिखा,’ ऋषि कपूर का मास्टर स्टॉक है. गुड वन सर’. ऋषि कपूर ने एक और पाकिस्तानी फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा,’ ये हुई न बात.’
Yessssss that's the Spirit👍 https://t.co/la1s7x26l7
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
बता दें कि भारत गुरुवार कोआइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगा, तो तब पेशेवरपन बनाम जुनून के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. कागजों पर भारत इस मैच जीत का प्रबल दावेदार है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसे में बांग्लादेश को जीत का दावेदार नहीं मानना गलत होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश ने भले ही 11 मैच खेल हैं, लेकिन 19 वर्षों के दौरान पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.