हैप्‍पी बर्थडे ”डिस्‍को डांसर” मिथुन चक्रवती

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 67वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका जन्‍म 16 जून 1950 में हुआ था. उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती हैं. मिथुन चक्रवती डांसिंग, एक्टिंग और एक्‍शन के बेहतरीन कॉमबीनेशन हैं. मिथुन कलकत्‍ता से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पुणे आ गये और यहां टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 3:25 PM

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 67वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका जन्‍म 16 जून 1950 में हुआ था. उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती हैं. मिथुन चक्रवती डांसिंग, एक्टिंग और एक्‍शन के बेहतरीन कॉमबीनेशन हैं. मिथुन कलकत्‍ता से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पुणे आ गये और यहां टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से उन्‍होंने एक्टिंग सीखी. बहुत ही कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि फिल्‍मों में आने से पहले मिथुन डांसिंग दीवा हेलेन के असिसटेंट थे. इसी दौरान वे अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘दो अंजाने’ में भी कुछ मिनटों के दिखाई दिये थे. उन्‍होंने वर्ष 1976 में फिल्‍म ‘मृगया’ से डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला था.

‘मृगया’ के बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में एक सपोर्टिंग एक्‍टर के तौर पर काम किया लेकिन उन्‍हें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद उन्‍हें वर्ष 1982 में फिल्‍म ‘डिस्‍को डांसर’ से आपर सफलता मिली. इस फिल्‍म के गानों को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया और मिथुन एक बेहतरीन डांसर के तौर पर उभरे. इस फिल्‍म के गानों को आज भी याद किया जाता है. उन्‍होंने अपने 12 साल के करियर के दौरान लगभग 80 फिल्‍मों में काम किया. वर्ष 1990 की फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिये उन्‍हें फ़िल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता पुरस्‍कार और फिल्म ‘जल्लाद’ के लिए फ़िल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्‍कार प्रदान किया गया. उन्‍होंने ‘वांटेड’, ‘जागीर’, ‘बॉक्सर’, ‘कमांडो’, ‘दुश्‍मन’, ‘वक्‍त’ और ‘वतन के रखवाले’ जैसी फिल्‍मों में एक्‍शन रोल भी निभाया जिसे दर्शकों ने पसंद किया.

मिथुन ने अपने बॉलीवुड सफर के दौरान जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे, रति अग्निहोत्री, रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित जैसी कई सुपरहिट हीरोइनों के साथ काम किया. वे एक मंजे हुए अभिनेता हैं जिनके अभिनय को आज भी सराहा जाता है. उन्‍होंने टीवी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के जज भी रह चुके हैं. मिथुन आखिरी बार फिल्‍म ‘किक’ में नजर आये थे, जिसमें सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में उन्‍होंने सलमान खान के पिता का किरदार निभाया था. फिल्‍म ने 100 करोड़ से ज्‍यादा कर कमाई की थी.

मिथुन ने पहली शादी साल 1979 में मॉडल-अभिनेत्री हेलेना लुके से की थी. लेकिन यह शादी ज्‍यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों अलग हो गये. इसी साल उनकी मुलाकात योगिता बाली से हुई. कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली थी. मिथुन अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ भी अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे. दोनों साल 1984 की फिल्‍म ‘जाग उठा शैतान’ की शूटिंग के दौरान एकदूसरे के करीब आये थे. दोनों के अफेयर की खबरों ने मिथुन चक्रवती की शादीशुदा जिंदगी में तूफान ला दिया था. लेकिन बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली और मिथुन और उनके बीच दूरी आ गयी. मिथुन के तीन बेटे और एक बेटी हैं.

Next Article

Exit mobile version