20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”प्‍यारे मो‍हन” के सेट पर ईशा देओल ने अमृता राव को मार दिया था थप्‍पड़

बॉलीवुड में कैट फाइट्स आम बात है. दो अभिनेत्र‍ियां एक ही फिल्‍म में हो तो कभी-कभी छोटी-मोटी नोंक-झोंक हो ही जाती है. लेकिन फिल्‍म ‘प्‍यारे मोहन’ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ था जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है. दरअसल ‘प्‍यारे मोहन’ में अभिनेत्री अमृता राव और ईशा देओल ने दोनों बहनों का किरदार […]

बॉलीवुड में कैट फाइट्स आम बात है. दो अभिनेत्र‍ियां एक ही फिल्‍म में हो तो कभी-कभी छोटी-मोटी नोंक-झोंक हो ही जाती है. लेकिन फिल्‍म ‘प्‍यारे मोहन’ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ था जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है. दरअसल ‘प्‍यारे मोहन’ में अभिनेत्री अमृता राव और ईशा देओल ने दोनों बहनों का किरदार निभाया था जिनके बीच खूब प्‍यार हुआ था. लेकिन रील लाईफ से हटकर इस फिल्‍म के सेट पर दोनों के बीच जबरदस्‍त लड़ाई हुई थी और ईशा ने अमृता को जोरदार थप्‍पड़ मार दिया था. ईशा देओल ने एक इंटरव्‍यू में ये बात कबूली.

दोनों ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के बीच अमृता और ईशा के बीच हल्‍की नोंक-झोंक होती थी. लेकिन एक दिन लड़ाई कुछ ज्‍यादा ही बढ़ गयी और अमृता ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर और क्रू मेंबर्स के सामने ही ईशा को गाली दे दी. ईशा को बहुत बुरा लगा और उन्‍होंने अमृता को जोरदार थप्‍पड़ जड़ दिया. टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिये गये अपने एक इंटरव्‍यू में कहा,’ हां, मैंने अमृता को थप्‍पड़ मारा था. एक दिन पैक-अप के बाद उसने डायरेक्‍टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामन मुझे गाली दे दी. इससे मुझे बहुत गुस्‍सा आया.’

ईशा ने आगे बताया,’ मैंने अपनी आत्‍मरक्षा के सम्‍मान के लिए उसे थप्‍पड़ मारा था और मुझे इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है.’ लेकिन दोनों की लड़ाई ज्‍यादा नहीं बढ़ी और अमृता ने ईशा से माफी मांग ली. ईशा ने बताया,’ उसे (अमृता) अपनी गलती का अहसास हुआ उसने माफी मांग ली. मैंने भी उसे माफ कर दिया था और अब सब ठीक है.’ ईशा ने इंटरव्‍यू में यह भी बताया कि, उसे दोष देना ठीक नहीं है और मैं इस बारे में कुछ ज्‍यादा नहीं बोलना चाहूंगी. यह किस्‍सा अब खत्‍म हो चुका है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें