14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ”हसीना” का टीजर रिलीज, बेखौफ़ अंदाज में दिखीं श्रद्धा कपूर

अभी तक अपनी रोमांटिक फिल्‍मों से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जल्‍द ही अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में नजर आनेवाली है. श्रद्धा की इस फिल्‍म की चर्चा शुरुआत से ही हो रही है. फिल्‍म के पोस्‍टर रिलीज होने के बाद इस फिल्‍म ने दर्शकों की उत्‍सुकता […]

अभी तक अपनी रोमांटिक फिल्‍मों से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जल्‍द ही अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में नजर आनेवाली है. श्रद्धा की इस फिल्‍म की चर्चा शुरुआत से ही हो रही है. फिल्‍म के पोस्‍टर रिलीज होने के बाद इस फिल्‍म ने दर्शकों की उत्‍सुकता को और बढ़ा दिया है. हाल ही में फिल्‍म का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें श्रद्धा की दमदार एक्टिंग देखी जा सकती है. टीजर में श्रद्धा का बेहद अलग लुक नजर आ रहा है. टीजर सीधे 90 के दशक में ले जाता है जब मुंबई में अंडरवर्ल्‍ड की दुनियां का बोलबाला था.

फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में दाऊद इब्राहिम का किरदार उनके रीयल लाईफ भाई सिद्धांत कपूर नि भा रहे हैं. दोनों का लुक पहले ही रिलीज हो चुका है. फिल्‍म का टीजर भी दमदार लग रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हसीना को दाऊद की बहन के नाम से पहचाना जाता है. वो एक मां थी, पत्‍नी थी और बेटी भी थी लेकिन ए‍क रिश्‍ते की वजह से उनकी जिंदगी ने अलग मोड़ ले लिया था. अपने पति की मौत के बाद हसीना ने भी अपने भाई दाऊद की तरह गुनाह की राह को अपना लिया था. हसीना को अपने नाम से ज्‍यादा आपा (दीदी) सुनना पसंद है.

फिल्‍म में हसीना के किरदार का सफर चार हिस्‍सों में दिखाया जायेगा. ऐसे में श्रद्धा 18 से लेकर 43 साल की उम्र तक के किरदार में नजर आयेंगी. इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए श्रद्धा का मेकओवर किया गया है. श्रद्धा के लुक से साफ पता चलता है कि उन्‍होंने हसीना के किरदार में खुद को फिट बिठाने के लिए कड़ी मेहनत की है. फिल्‍म की लेखक अपूर्व लखिया हैं. सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म के बनाने के लिए 70, 80 और 90 के दशक का सेट डिजाइन किया गया है जिसकी हल्‍की झलक टीजर में देखी जा सकती है. फिल्‍म 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें