मैं फेसबुक पर नहीं,सभी पेज फरजी:आलिया

मुंबई:करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से सुर्खियों मे आयी महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट ने ट्विटर पेज पर आकर स्पष्ट किया कि उनके नाम पर फेसबुक पर बने सभी पेज फरजी हैं. आलिया ने कहा कि उनका फेसबुक पर जो अभी अकाउंट वो सारे फरजी हैं. आलिया ने शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 7:02 AM

मुंबई:करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से सुर्खियों मे आयी महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट ने ट्विटर पेज पर आकर स्पष्ट किया कि उनके नाम पर फेसबुक पर बने सभी पेज फरजी हैं. आलिया ने कहा कि उनका फेसबुक पर जो अभी अकाउंट वो सारे फरजी हैं. आलिया ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, मैं फेसबुक पर नहीं हूं. मेरे नाम पर चलाये जा रहे सभी पेज फरजी हैं.

कृपया उन्हें फॉलो न करें. उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट ने भी आलिया के फरजी फेसबुक पेज के बारे में उनके प्रशंसकों को संदेश दिया. पूजा ने लिखा कि कोई आलिया का फरजी ‘सत्यापित पेज’ चला रहा है, जिसमें अकाउंट संभालने के लिए आलिया के हवाले से एनके प्रोडक्शंस लिमिटेड को शुक्रि या कहा गया है. प्रशंसकों दिमाग लगाओ. आलिया, सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं. इससे पहले दिन में, अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने राजीव मल्होत्र नामक शख्स को उनका कास्टिंग एजेंट होने का स्वांग रचने और एक फेसबुक अकाउंट के जरिए महत्वाकांक्षी युवाओं को बहकाने पर फटकार लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version