भोजपुरी अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव का शव घर में पंखे से लटकता मिला, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मुंबई : भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव का शव सोमवार को पुलिस ने अंधेरी पश्चिम स्थित अंजली के आवास से बरामद किया है. अंजली अंधेरी वेस्ट में जुहू लेन की परिमल सोसाइटी में किराये के मकान में रहती थी. अंजली के एक रिश्तेदार ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन जब उसने मोबाइल फोन […]
मुंबई : भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव का शव सोमवार को पुलिस ने अंधेरी पश्चिम स्थित अंजली के आवास से बरामद किया है. अंजली अंधेरी वेस्ट में जुहू लेन की परिमल सोसाइटी में किराये के मकान में रहती थी. अंजली के एक रिश्तेदार ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन जब उसने मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया, तो रिश्तेदार ने अंजली के मकान मालिक को सूचना दी.
मकान मालिक ने घर की डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट खोला, तो पाया कि 29 वर्षीया अंजली का शव पंखे से लटक रहा है. उसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.
अपनी मोहक अदा से दर्शकों को मोहित करनेवाली अंजली श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के मीरापुर (शास्त्री नगर) की रहनेवाली थी. घर के लोग उन्हें प्यार से ‘लवी’ पुकारते थे. अंजली के पिता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव इलाहाबाद के एक सफल व्यवसायी हैं और उनकी माता आध्यात्मिक स्वभाव की गृहिणी हैं.अंजली ने भोजपुरी फिल्म ‘कच्चे धागे’, ‘दम होई जेकरा में ऊहे गाड़ी खूंटा’, ‘लहू के दो रंग’, ‘दिवानगी हद से’, ‘केहू त दिल में बा’, ‘अब होई बगावत’, ‘ठोक देब’ के साथ-साथ हिंदी फिल्म ‘धानी का डीजी कैम’ में भी अपनी सशक्त अभिनय क्षमता से दर्शकों को मोहा है.