सलमान के ”नन्‍हे दोस्‍त” माटिन ने किया खुलासा, अभिनेता नहीं ये बनने का रखते थे ख्‍वाब…

मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ इस शुक्रवार को रिलीज होनेवाली हैं. जिसे लेकर सलमान पूरे जोर-शोर से फिल्‍म के प्रमोशन में जुटे हैं. सोमवार की रात एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आनेवाले नन्‍हे कलाकार माटिन को पहली बार मीडिया से रुबरु करवाया गया. सलमान और माटिन की कुछ दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 11:45 AM

मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ इस शुक्रवार को रिलीज होनेवाली हैं. जिसे लेकर सलमान पूरे जोर-शोर से फिल्‍म के प्रमोशन में जुटे हैं. सोमवार की रात एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आनेवाले नन्‍हे कलाकार माटिन को पहली बार मीडिया से रुबरु करवाया गया. सलमान और माटिन की कुछ दिनों एक पहले एक तस्‍वीर जारी की गई थी जिसमें दोनों साईकिल में बैठे नजर आये थे. इस कार्यक्रम के दौरान सलमान के इस नन्‍हे दोस्‍त ने अपने बारे में एक दिलचस्‍प खुलासा किया. वहीं सलमान ने भी माटिन को नया नाम दे डाला.

माटिन ने बताया कि वे पहले एक शेफ बनने का ख्‍वाब रखते थे लेकिन अब उनकी तमन्ना एक अभिनेता बनने की है. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के 5 वर्षीय बाल कलाकार को कल रात एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पहली बार माटिन फिल्‍म की टीम के साथ सार्वजनिक तौर पर नजर आये. ‘ट्यूबलाइट’ की एक पर्दे के पीछे के दृश्यों की वीडियो में मेटिन फिल्म के सेट पर शिकायत करते नजर आ रहे हैं कि उन्हें शूटिंग करने में बिल्कुल मजा नहीं आ रहा क्योंकि वह शेफ बनना चाहते हैं. बता दें कि फिल्‍म में सलमान, माटिन के अलावा सोहेल खान, चाईनीज अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी मुख्‍य भूमिका में हैं.

‘ट्यूबलाइट’ की रिलीज से पहले ही सलमान खान ने ‘बाहुबली 2’ के सामने टेक दिये घुटने…!

सलमान ने जब अपने युवा सह-कलाकार से मीडिया को यह बताने को कहा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं तो मेटिन ने कहा, ‘ ‘मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं. अब अभिनेता बन गया तो बन गया.’ उन्होंने कहा, ”मैं खाली समय में खाना बनाउंगा. ” मेटिन ने जब सलमान से उनके बारे में कुछ कहने को कहा तो ‘दबंग’ अभिनेता ने कहा, ‘मैं मेटिन के बारे में क्या कहूं. वह सुपरस्टार है, वह ईटानगर का सुपरस्टार है.’ ‘ट्यूबलाइट’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है. ‘ट्यूबलाइट’ 2015 की फिल्म ‘लिटिल बॉय’ का भारतीय रूपांतरण है, लेकिन ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक का कहना है कि इसको भारतीय भावना व दृष्टिकोण के अनुसार बनाया गया है.

पिछले दिनों ऐसा कहा जा रहा था कि चाईनीज अभिनेत्री भी फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर भारत आ सकती हैं. इस बारे में कबीर ने बताया, अभिनेत्रियों ने मेरी फिल्मों में हमेशा ही दमदार भूमिका निभायी है. झू झू ने इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है लेकिन हम इसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं कर सकते हैं. वह फिल्म के प्रचार के लिए भारत आ रही हैं, लेकिन अभी इसका विस्तृत कार्यक्रम नहीं बना है. ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों के चीन में अच्छा व्यापार करने के साथ ही ‘ट्यूबलाइट’ के निर्माता भी इस फिल्म को वहां रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version