TUBELIGHT: सलमान ने किया शाहरुख खान को लेकर दिलचस्प खुलासा…
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में सलमान का अलग अंदाज दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा. वहीं फिल्म की एक और खास बात यह है कि फिल्म में सलमान और शाहरुख खान की जोड़ी लंबे समय बाद एकसाथ नजर आयेगी. हाल ही में सलमान ने […]
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में सलमान का अलग अंदाज दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा. वहीं फिल्म की एक और खास बात यह है कि फिल्म में सलमान और शाहरुख खान की जोड़ी लंबे समय बाद एकसाथ नजर आयेगी. हाल ही में सलमान ने शाहरुख के इस फिल्म को ‘हां’ कहने को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया. फिल्म में सलमान के अलावा सोहेल खान, चाईनीज अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी मुख्य भूमिका में हैं.
सलमान ने बताया कि उनके बस एक फोन कॉल पर ही शाहरुख खान उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में विशेष भूमिका निभाने को तैयार हो गए थे. कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी शुक्रवार को बडे पर्दे पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. ‘दबंग’ अभिनेता ने कहा कि शाहरुख ने हां कहने से पहले पूरी बात तक नहीं सुनी थी. इसके अलावा दोनों स्टार्स इनदिनों एकदूसरे की फिल्मों को भी जमकर प्रमोट करते हैं. दोनों रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 10 के मंच पर एकसाथ दिखे थे.
सलमान ने कहा, ‘ कबीर ने जब मुझे कहानी सुनाई थी तो उन्होंने मुझे कहा था कि इस किरदार के लिए हमें शाहरुख को लेना चाहिए. इसके बाद मैंने शाहरुख को फोन किया और उन्हें बताया कि ‘ट्यूबलाइट मैं तुम्हारे लिए एक छोट सा’ ‘और उन्होंने बीच में ही बात काटते हुए कहा ”हां ठीक है.’ उन्होंने मुझे वाक्य भी पूरा नहीं करने दिया. उन्होंने बस कहा, ”हां ठीक है.’ ‘फिल्म के नन्हें कलाकार मेटिन रे तांगू को पहली बार मीडिया से रुबरु करवाने के लिए रखे गए विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बयान दिया.
‘ट्यूबलाइट’ में नजर आने वाले पांच वर्षीय मेटिन ईटानगर के रहने वाले हैं, उनका किरदार फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा है. फिल्म अनाधिकृत तौर पर वर्ष 2015 में आई अमेरिकी युद्ध ड्रामा फिल्म ‘लीटल ब्वॉय’ पर आधारित है.