भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अंजलि श्रीवास्तव सोमवार को अपने किराये के घर में मृत पाई गई थीं. इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त रश्मि करंदीकर ने बताया था कि अंजली का शव अंधेरी की परिमल सोसाइटी स्थित अपने फ्लैट में दोपहर बाद सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला था और कोई मौके पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ था. लेकिन अंजलि श्रीवास्तव की मौत पर उनकी मां ने कई नयी जानकारियां दी है. एक्ट्रेस की मां का कहना है कि मौत से पहले उनकी अंजलि से बात हुई थी. बता दें कि इससे पहले जो बयान दिया गया था कि अंजलि ने अपने माता-पिता का फोन नहीं उठाया था.
रश्मि करंदीकर ने अपने बयान में कहा था कि अंजलि के फैमिली वाले उस समय काफी चिंतित हो गये थे जब उन्होंने कल रात को फोन किया तो उसने कोई कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद उन लोगों ने फ्लैट के मालिक से संपर्क किया जिन्होंने दूसरी चाबी से घर का दरवाजा खोला और अंजलि का शव पंखे से लटकता देखा. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और बॉडी के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था.
‘बेहद’ फेम अनेरी वजानी हुईं सोशल मीडिया पर ट्रोल, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब
अभिनेत्री की मां का कहना है कि अंजलि की मौत से पहले रात के समय उनकी बात अंजलि से फोन पर हुई थी. तब तक सबकुछ ठीक था. पहले अंजलि के परिवार ने मामले की जांच की मांग की थी. लेकिन अब अंजलि की मां का कहना है यह सुसाइड नहीं है. वहीं अंजलि के हालिया पोस्ट पर नजर डालें तो उन्होंने परिवार और दोस्तों से जुड़े कई पोस्ट डाले थे. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री अंधेरी वेस्ट के जुहू लेन स्थित परिमल अपार्टमेंट में रहती थीं. उनका पांचवीं मंजिल पर 501 नंबर पर फ्लैट था.
अंजलि हाल ही में भोजपुरी फिल्म ‘केहू ता दिल में बा’ की शूटिंग कर रही थी. इस फिल्म में आदित्य कश्यप, प्रेम दुबे, गोपाल राय और कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के अलावा अंजलि ने ‘लहू के दो रंग’, ‘अब होई बगावत’, ‘ठोक देब’, ‘दम होई जेकरा में ऊहे गाड़ी खूंटा’ और ‘कच्चे धागे’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया था. अंजलि ने मुंबई आकर खुद को स्थापित करने में काफी संघर्ष किया था. फिल्म में छोटे- मोटे रोल तक जो मिले वह स्वीकार कर लेती थी.
यह पहला मामला नहीं है जब किसी अभिनेत्री ने आत्महत्या की है. पिछले साल बहुचर्चित सीरियल ‘बालिका वधू’ की मशहूर अदाकारा प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को अपने मुंबई स्तिथ फ्लैट में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. प्रत्यूषा 17 साल की उम्र में ही टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में काम करने लगी थीं. वहीं कुछ साल पहले ‘निशब्द’ की अभिनेत्री जिया खान ने भी आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिश्तों में खटास आने के बाद उन्होंने 3 जून, 2013 को सुसाइड कर लिया था.