आखिर तूफान सबके अंदर है, बस ढक्कन खोलने की देर है : सलमान
पिछले दिनों सलमान खान ने अपने कैरियर और इरादों को लेकर विस्तार से पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने फिल्म जय हो, थम्स अप कैंपेन और बींग ह्यूमन संस्था को लेकर अपने विचार साझा किए. पेश है बेबाक सलमान से कुछ सवाल-जवाब. * आपकी थम्स अप कैंपेन के साथ कैसे शुरुआत हुई? हम थम्स […]
पिछले दिनों सलमान खान ने अपने कैरियर और इरादों को लेकर विस्तार से पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने फिल्म जय हो, थम्स अप कैंपेन और बींग ह्यूमन संस्था को लेकर अपने विचार साझा किए. पेश है बेबाक सलमान से कुछ सवाल-जवाब.
* आपकी थम्स अप कैंपेन के साथ कैसे शुरुआत हुई?
हम थम्स अप पीकर बड़े हुए हैं. इस तरह इससे सबसे पहले व्यक्तिगत रिश्ता है. एक ब्रांड के तहत यह जुनून पैदा करता है जो सफलता के लिए बेहद जरूरी है. आओ, कुछ तूफानी करते हैं.
* क्या तूफानी कैंपेन ने लोगों में हदों के पार जाने का जोश भरा?
मैंने जिंदगी अपनी शर्तों में जी. यह कुछ तूफानी करते हैं जैसा ही था. मुझे लगता है कि अपनी हद को तोड़ कर कुछ करने में ही रोमांच है. आखिर तूफान सबके अंदर है बस ढक्कन खोलने की ही तो देर है.
* आप विभिन्न कैंपेन और योजनाओं का हिस्सा बनते हैं, आपको क्या लगता है कि आपके शामिल होने से कोई फर्क पड़ता है?
मैं जिन भी ब्रांड्स से जुड़ा हूं उनके काम और थ्योरी को समझता हूं. पिछले दिनों बींग ह्यूमन और थम्स अप ने मिलकर शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए एक कार्यक्रम किया. इस तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा बन कर अच्छा लगता है.
* अपने भाइयों की तरह क्या आप निर्देशक बनना पसंद करेंगे?
नहीं, मुझे एक्टिंग करना ही पसंद है.
* आपके आने वाले प्रोजेक्ट क्या हैं?
साजिद नाडयाडवाला की किक आने वाली है.
* पहले के ब्रांड एसोसिएशन से थम्स अप को कैसे अगल पाते हैं?
पिछले तीन दशक से थम्स अप ने एक्शन, एटीट्यूड और एडवेंचर की अपनी कोर अवधारणा को जिंदा रखा है. देश के युवाओं का सबसे पसंददीदा पेय बने रहना कोई आम बात नहीं.
* जय हो फिल्म में आपने अपनी इमेज को तोड़ा, आपको क्या लगता है कि आप इसमें सफल हुए?
मैं हर नयी फिल्म के द्वारा कोशिश करता हूं कि दर्शकों को कुछ ज्यादा दे पाऊं. चाहे वह एक्शन हो या फिर कॉमेडी.
* आपने कहा था कि जय हो आपकी बेस्ट परफॉर्मेंस है. फिर क्या कारण रहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पायी?
हम सिर्फ फिल्म बना सकते हैं. यह दर्शकों पर है कि वह किसी फिल्म को बेहतर रिस्पॉन्स दें और ब्लॉकबस्टर हिट बना दें.
* फिल्मों के अलावा आप किन चीजों में हिस्सा ले रहे हैं?
मैं अपनी संस्था बींग ह्यूमन के साथ काम करके काफी खुश हूं. हाल ही में थम्स अप ने इसके साथ एक रिश्ता भी कायम किया है. इसको लेकर हम लोग सार्थक प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.