राजकुमार राव अभिनीत ”न्यूटन” को प्रस्तुत करेंगे ”रांझणा” निर्देशक आनंद एल राय
मुंबई: राजकुमार राव अभिनीत ‘न्यूटन’ को प्रस्तुत करने के लिए फिल्मकार आनंद एल राय ने ‘दृश्यम फिल्म्स’ के मनीष मुंद्रा के साथ हाथ मिलाया है. निर्देशक अमित मसुर्कर की इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और अंजलि पाटिल भी हैं. बर्लिन में आयोजित हुए 67वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में ‘न्यूटन’ […]
मुंबई: राजकुमार राव अभिनीत ‘न्यूटन’ को प्रस्तुत करने के लिए फिल्मकार आनंद एल राय ने ‘दृश्यम फिल्म्स’ के मनीष मुंद्रा के साथ हाथ मिलाया है. निर्देशक अमित मसुर्कर की इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और अंजलि पाटिल भी हैं. बर्लिन में आयोजित हुए 67वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में ‘न्यूटन’ का प्रीमियर किया गया था, जहां इसे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सिनेमा (सीआईसीएई) पुरस्कार से नवाजा गया था. ‘न्यूटन’ 18 अगस्त को बडे पर्दे पर रिलिज होगी.
राय ने एक बयान में कहा, ‘एक निर्माता के तौर पर हमेशा मेरा प्रयास अधिक से अधिक दर्शकों तक बेहतर, विचार उत्तेजक और साथ ही मनोरंजक फिल्म पहुंचाने का रहता है, जो नए दौर के सिनेमा प्रेमियों के साथ भी एक संबंध स्थापित कर सके। ‘न्यूटन’ ने फिल्म के तौर पर मुझे केवल प्रभावित नहीं किया बल्कि इसने निरंतर मुझे हंसाया भी…’ उन्होंने कहा, यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है और मुझे उम्मीद है कि फिल्म निश्चित तौर पर एक बडे दर्शक वर्ग को आकषर्ति करेगी.’ ‘आंखो देखी’ और ‘मसान’ जैसी फिल्मों के निर्माता मनीष मुंद्रा भी आनंद एल राय के ‘कलर येलो प्रोडक्शन् ‘ के साथ आकर काफी खुश हैं.
2014 में आयी फिल्म ‘सुलेमानी कीडा’ से प्रसिद्धि पाने वाले निर्देशक अमित मासुरकर ने अपने एक बयान में बताया था कि उन्हें लगा कि सिर्फ राव ही इस किरदार के साथ न्याय कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘राजकुमार बहुत ही समर्पित इंसान है. वह आपके साथ सौ फीसदी उर्जा के साथ काम करता है और मैं उनके साथ और फिल्मों में काम करना पसंद करुंगा.अमित ने इसकी भी पुष्टि किया कि यह फिल्म 2017 के मध्य में रिलीज होगी.’ ‘न्यूटन’ ने 67वें बर्लिन फिल्म महोत्सव में अपने वर्ल्ड प्रीमियर पर उसके फोरम खंड में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सिनेमा (सीआईसीएई) पुरस्कार जीता है.
राजकुमार ने पुरस्कार मिलने के बाद एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘इसे बताते हुए काफी खुशी हो रही कि ‘न्यूटन’ ने बर्लिन के फोरम सेक्शन में कला सिनेमा का पुरस्कार जीत लिया है. पूरी टीम को बधाई’. बता दें कि इस फिल्म की कहानी मध्य भारत के एक संघर्षपूर्ण जंगल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक नौसिखिये क्लर्क के ईदगिर्द घूमती है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करता है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी है.