‘भाग मिल्खा भाग’ का सउदी अरब में प्रदर्शन

दुबई : फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ का यहां सातवें एशियाई फिल्म समारोह 2014 में प्रदर्शन किया गया. राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित यह फिल्म उन 12 फिल्मों का हिस्सा है जिसे एशियाई महा वाणिज्य दूतावास क्लब ने एशियाई देशों की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए चयनित किया है. सउदी गजट ने खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 5:59 PM

दुबई : फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ का यहां सातवें एशियाई फिल्म समारोह 2014 में प्रदर्शन किया गया. राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित यह फिल्म उन 12 फिल्मों का हिस्सा है जिसे एशियाई महा वाणिज्य दूतावास क्लब ने एशियाई देशों की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए चयनित किया है.

सउदी गजट ने खबर दी है कि फिल्म प्रशंसक, विभिन्न देशों के राजनयिकों और भारतीय समुदाय की प्रमुख हस्तियों ने फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत की. फरहान अख्तर और सोनम अभिनीत 189 मिनट की यह फिल्म मशहूर धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है जो फ्लाइंग सिख के नाम से भी विख्यात थे.

Next Article

Exit mobile version