‘रागिनी एमएमएस-2’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

ठाणे : हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने ‘रागिनी एमएमएस 2’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को सौंपे ज्ञापन में संगठन ने बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोन को मुल्क से निकालने की भी मांग की है. संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 9:37 PM

ठाणे : हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने ‘रागिनी एमएमएस 2’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को सौंपे ज्ञापन में संगठन ने बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोन को मुल्क से निकालने की भी मांग की है. संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है तो उन हॉल के सामने प्रदर्शन किया जाएगा जहां यह फिल्म दिखाई जा रही है. फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के दबाव के तहत एचजेएस ने कहा कि वह सिनेमा हॉल मालिकों को फिल्म को प्रदर्शित करने से रोकने के लिए ‘‘शिक्षित’’ कर रहा है.

‘रागिनी एमएमएस 2‘ को भारतीय संस्कृति, गौरव और हिंदू देवियों पर हमला बताते हुए एचजेएस ने सीबीएफसी को दिए ज्ञापन में कहा कि फिल्म की शुरुआत ‘‘श्री हनुमान चालीसा’’ के पाठ से होती है जो हिंदुओं के लिए पवित्र है और सीबीएफसी को ‘‘सांप्रदायिक एवं सामाजिक तनाव बढने’’ के लिए जिम्मेदार ठहराया. एचजेएस ने ज्ञापन में कहा, ‘‘कुख्यात पोर्नस्टार सनी लियोन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. भगवान श्री हुनमान का प्रयोग कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है जो एक ऐसे भगवान हैं जिनका अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण है और उनका चरित्र आदर्श है.’’

Next Article

Exit mobile version