अब ठग बन कर सोनम उठवायेंगी डॉली की डोली
हालांकि सोनम की हालिया रिलीज फिल्म बेवकूफियां ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा है. ना तो लोगों को सोनम कि बिकनी रास आयी और ना ही सोनम का लिपलॉक लेकिन सोनम के पास आज भी ढेर सारा काम है. इसलिए वह अपनी असफलता का मातम ना मनाते हुए अपनी आने वाली नयी फिल्म […]
हालांकि सोनम की हालिया रिलीज फिल्म बेवकूफियां ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा है. ना तो लोगों को सोनम कि बिकनी रास आयी और ना ही सोनम का लिपलॉक लेकिन सोनम के पास आज भी ढेर सारा काम है. इसलिए वह अपनी असफलता का मातम ना मनाते हुए अपनी आने वाली नयी फिल्म डॉली की डोली के लिए खुद को तैयार कर रही हैं.
यह फिल्म अरबाज खान बना रहे हैं जिसकी शूटिंग 31 मार्च से शुरू हो रही है. फिल्म में सोनम कपूर एक ठग के किरदार में नजर आयेंगी. जिसके लिए सोमवार से ही स्क्रीन टेस्ट होने शुरू हो गये हैं. जिसके लिए सोनम काफी उत्साहित हैं. इस बारे में जानकारी खुद सोनम ने ही ट्विटर पर दी थी. सोनम ने ट्विटर पर लिखा था, डॉली की डोली के लिए रूप परीक्षा..डॉली के अलग-अलग रूपों को तलाशने के लिए बहुत उत्साहित हूं. आपको बता दें कि डॉली की डोली में पुलकित सम्राट भी हैं और इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक अभिषेक डोगरा करेंगे.