जब तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ”राग देश” का ट्रेलर देश की संसद में हुआ रिलीज

निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘राग देश’ का ट्रेलर देश की संसद में रिलीज किया गया. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज हुआ है. कुणाल कपूर, अमित साथ और मोहित मारवाह की फिल्म ‘राग देश’ 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 10:59 AM
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘राग देश’ का ट्रेलर देश की संसद में रिलीज किया गया. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज हुआ है. कुणाल कपूर, अमित साथ और मोहित मारवाह की फिल्म ‘राग देश’ 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर आधारित है.
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं और कैसे अंग्रेज उन पर हत्या मुकदमा चलाते हैं. इस ट्रेलर की शुरुआत में ही लिखा गया है कि यह फिल्‍म सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है. हालांकि तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि उनकी फिल्म सुभाष चंद बोस की रहस्यमय मौत के संबंध में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version