जानिए क्‍यों शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहतीं करीना कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर किंग खान शाहरूख खान के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. आनंद एल राय ने अपने अगले प्रॉजेक्ट के ​लिए करीना से बात की, लेकिन इसके लिए करीना ने साफ मना कर दिया है. शाहरुख अभी ​इ​म्तियाज अली निर्देशित ‘जब हैरी मेट सेजल’ कर रहे हैं.करीना को आनंद एल राय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 12:05 PM
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर किंग खान शाहरूख खान के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. आनंद एल राय ने अपने अगले प्रॉजेक्ट के ​लिए करीना से बात की, लेकिन इसके लिए करीना ने साफ मना कर दिया है.
शाहरुख अभी ​इ​म्तियाज अली निर्देशित ‘जब हैरी मेट सेजल’ कर रहे हैं.करीना को आनंद एल राय की अगली फिल्म के लिए शाहरुख के अपोजिट अप्रोच किया गया था.आनंद एल राय का यह अनटाइटल्ड प्रॉजेक्ट शूटिंग शुरू होने से पहले चर्चा में बना हुआ है. बॉलीवुड की तीन चोटी की ​हीरोइन कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण में से किसी एक को चुनना मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने हाल में कैटरीना और अनुष्का को विकल्प के रूप में चुना है.आनंद एल राय ने पहले इस रोल के लिए करीना कपूर में दिलचस्पी दिखाई थी.लेकिन करीना ने कुछ पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क के कारण आनंद एल राय के इस प्रोजेक्ट के लिए इनकार कर दिया था.शाहरुख खान के साथ काम करने से मना करने के पीछे की वजह है करीना की ‘वीरे दी वेडिंग’ जिसके साथ आनंद एल राय के इस अनटाइटल्ड प्रॉजेक्ट की शूटिंग डेट्स क्लैश हो रही है.

Next Article

Exit mobile version