#1TaxBenefitsMax : बॉलीवुड ने कुछ इस तरह Twitter पर किया GST का स्वागत
देश की आजादी के 70 साल बाद आर्थिक आजादी की पहल जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लागू करके देश की सरकार ने एक नया इतिहास रचडालाहै. देश केहर वर्ग, हर समाज से इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड ने भी आजादी के बाद से भारत में सबसे बड़े इस आर्थिक सुधार का अपने […]
देश की आजादी के 70 साल बाद आर्थिक आजादी की पहल जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लागू करके देश की सरकार ने एक नया इतिहास रचडालाहै. देश केहर वर्ग, हर समाज से इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड ने भी आजादी के बाद से भारत में सबसे बड़े इस आर्थिक सुधार का अपने अंदाज में स्वागत किया है़ बॉलीवुड हस्तियों ने जीएसटी को नयी राह बताया है. आइए जानें ट्विटर पर किस बॉलीवुड हस्ती ने GST का स्वागत किनशब्दों में किया-
अनुपम खेर : चश्मे का नंबर जब बदलता है तो एक-दो दिन लगता है एडजस्ट करने में..बहुत ही साधारण/उत्तम व्याख्या नरेंद्र मोदी.
"चश्मे का नम्बर जब बदलता है तो एक दो दिन तो लगते है adjust करने में!" बहुत ही साधारण/उत्तम व्याख्या प्रधानमंत्री @narendramodi। #GSTTryst
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 30, 2017
रितेश देशमुख : जीएसटी… एक नयी राह. एक कदम और हम वहां होंगे.
GST …. a new road. One step at a time and we will get there.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 30, 2017
गोल्डी बहल : जीएसटी एक नयी शुरुआत! एक राष्ट्र एक कर… देशभर में हमारे पैसे एकमुश्त दरों पर कहां जा रहे हैं, इसे लेकर अब हम अंधेर में नहीं रहेंगे.
#GST a new start !! #OneNationOneTax no longer will we be in the dark about where our money is going n unified rates all over the country
— goldie behl (@GOLDIEBEHL) July 1, 2017
मुग्धा गोडसे : जीएसटी के चालान की शुरुआत… और इसका भुगतान किया गया. एक राष्ट्र, एक कर. जीएसटी या नया भारत.
Start of the GST invoices and it's paid… #OneNationOneTax #GSTForNewIndia pic.twitter.com/LvK53pLNP5
— Mugdha Veira Godse (@mugdhagodse267) July 1, 2017
रणवीर शौरी : एक राष्ट्र, एक कर पाने में हमें 70 साल लगे. अगला पड़ाव : एक राष्ट्र, एक आचार संहिता. जय हिंद… जीएसटी.
Good morning. It's taken us 70 years to get to one nation, one tax! Next stop: One nation, one civil code. Jai Hind. #GST
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) July 1, 2017
अदिति राव हैदरी : तमिल दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला… कर और जीएसटी सिनेमा के लिए उसका अंत साबित होंगे. तमिल फिल्म उद्योग… एकजुट रहो. प्रिय जीएसटी हमारे जीवन में आपका स्वागत है… कृपया दयालु और निष्पक्ष रहें… और कृपया विश्वसनीय भी रहें.
For all the love I recvd from the #Tamil audience…The taxes and #GST will be the death of cinema… #tamilfilmindustry… #StandUnited 🙏🏻
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) July 1, 2017