इसलिए मीनाक्षी को बदलना पड़ा नाम
कम लोग जानते हैं कि 70 और 80 के दशक की अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम शशिकला है. दरअसल, यह नाम उन्हें निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार ने दिया था. उनकी पहली ही फिल्म पेंटर बाबू में उनका नाम बदल गया था. इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार थे. उनका बेटा इस फिल्म से […]
कम लोग जानते हैं कि 70 और 80 के दशक की अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम शशिकला है. दरअसल, यह नाम उन्हें निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार ने दिया था. उनकी पहली ही फिल्म पेंटर बाबू में उनका नाम बदल गया था. इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार थे. उनका बेटा इस फिल्म से लांच होने जा रहा था. असल में शशिकला उन दिनों की नामी एक्ट्रेस थीं.
वे नेगेटिव रोल करने के लिए जानी जाती थीं. जब पेंटर बाबू के लिए शशिकला का नाम फाइनल हुआ, तो उनका नाम ही परेशानी बन गया. इंडस्ट्री में शशिकला नाम से एक वैंप पहले से ही मौजूद थी.
ऐसे में एक हीरोइन को इस नाम से लाना नुकसानदायक भी हो सकता था. इसी वजह से मनोज कुमार ने अपनी हीरोइन शशिकला को नाम बदलने को कहा. नये नाम के लिए काफी विचार-विमर्श हुआ. लेकिन कोई नाम जंचा नहीं. आखिर में मनोज कुमार ने शशिकला को वही नाम दे दिया, जो फिल्म में हीरोइन का होना था. इस तरह शशिकला का नाम मीनाक्षी शेषाद्रि पड़ गया.