रागिनी एमएमएस 3” के लिए भी सनी लियोन तैयार
मुंबई:अभिनेत्री सनी लियोन ने ‘रागिनी एमएमएस 2’ की सफलता के लिए मुंबई में एक पार्टी दी. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि क्रिकेट के पीछे भारत के लोग दिवाने हैं लेकिन ऐसे में ‘रागिनी एमएमएस 2’ की सफलता और खासकर ‘बेबी डॉल’ गाना लोगों की जुबान पर रहना मेरे लिए बड़ी बात है. फिल्म […]
मुंबई:अभिनेत्री सनी लियोन ने ‘रागिनी एमएमएस 2’ की सफलता के लिए मुंबई में एक पार्टी दी. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि क्रिकेट के पीछे भारत के लोग दिवाने हैं लेकिन ऐसे में ‘रागिनी एमएमएस 2’ की सफलता और खासकर ‘बेबी डॉल’ गाना लोगों की जुबान पर रहना मेरे लिए बड़ी बात है.
फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ को मिली प्रतिक्रिया के बाद सनी ने इसके तीसरे सीक्वल अर्थात ‘रागिनी एमएमएस 3’ में भी अभिनय करने की इच्छा जाहिर की है. 21 मार्च को प्रदर्शित हुई ‘रागिनी एमएमएस 2’ वर्ष 2011 की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ का सीक्वल है. सनी ने यहां फिल्म के गीत ‘बेबी डॉल’ की सफलता की पार्टी के मौके पर कहा, अगर ‘रागिनी एमएमएस 3’ बनी तो भले ही छोटी-सी भूमिका में ही सही, लेकिन मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगी.
पार्टी का आयोजन यहां मंगलवार को मीत ब्रदर्स अंजान ने किया. फिल्म की निर्माता एकता कपूर की तारीफ करते हुए सनी ने कहा, मेरे ख्याल से एकता ने इसे अगले मुकाम पर ले जाने के लिए बहुत बेहतरीन काम काम किया है फिर चाहे यह गाने हों, अभिनय हो या कहानी. उन्होंने इस फिल्म के लिए जो कुछ किया, उन सभी में लाजवाब हैं.