रणवीर सिंह को था इस बात का डर, बदलना चाहते थे अपना नाम…

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह अपने हाजिर-जवाबी और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज इंडस्‍ट्री के हैंडसम हंक अपना 32वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. रणवीर ने अपनी शानदार अदाकारी से खुद को इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया और फिलहाल वे बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं. रणवीर हमेशा किसी न किसी वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 12:00 PM

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह अपने हाजिर-जवाबी और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज इंडस्‍ट्री के हैंडसम हंक अपना 32वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. रणवीर ने अपनी शानदार अदाकारी से खुद को इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया और फिलहाल वे बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं. रणवीर हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. रणवीर के जन्‍मदिन के मौके पर हम आपको उनके एक डर के बारे में बताते हैं! रणवीर के फैंस इस बात से तो वाकिफ ही हैं कि वे बॉलीवुड में इंट्री करने से पहले अपना सरनेम भवनानी हटा चुके हैं. लेकिन यह बात शायद ही कोई जानता होगा कि रणवीर अपना फर्स्‍ट नेम भी बदलने के बारे में सोच रहे थे.

दरअसल रणवीर अपना नाम इ‍सलिए बदलना चाहते थे क्‍योंकि उन्‍हें डर था कि उनका और रणबीर कपूर का नाम मिलता-जुलता है ऐसे में उनके करियर पर असर पड़ सकता है. लेकिन रणवीर इंडस्‍ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है और दीपिका पादुकोण संग अफेयर को लेकर अक्‍सर चर्चाओं में रहते हैं. दीपिका भी बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस के तौर पर शुमार की जाती है. दीपिका पहले रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं और कई बार ऐसी भी खबरें आई कि रणबीर और रणवीर के बीच दीपिका पादुकोण को लेकर तानातनी है. लेकिन यह बात भी झूठी साबित हुई, जब दोनों स्‍टार्स एकसाथ ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 10 में दिखे.

‘बाहुबली’ स्‍टार प्रभास के दीवाने हुए रणबीर कपूर, जानें क्‍या कहा ?

शो में दोनों स्‍टार्स खूब मस्‍ती करते नजर आये थे. इस दौरान रणबीर, रणवीर और दीपिका के रिलेशनशिप को सपोर्ट करते नजर आये थे. उन्‍होंने कहा था उनके और रणवीर-दीपिका के बीच किसी भी बात को लेकर कोई मनमुटाव नहीं है. उन्‍होंने तो यहां तक भी कह दिया था कि ये दोनों एकदूसरे के लिए एकदम परफेक्‍ट हैं. इसके अलावा दोनों स्‍टार्स शो के होस्‍ट करण जौहर के सवालों के मजेदार जवाब देते नजर आये थे.

Next Article

Exit mobile version