profilePicture

मॉडल सोनिका चौहान की ”गैर इरादतन हत्या” के आरोप में अभिनेता विक्रम चटर्जी गिरफ्तार

कोलकाता: कार दुर्घटना में गैर इरादतन हत्या के आरोप का सामना कर रहे अभिनेता विक्रम चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार हादसे में मॉडल और टीवी एंकर सोनिका चौहान की मौत हो गई थी. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में रसबिहारी एवेन्यू कनेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 11:47 AM
an image

कोलकाता: कार दुर्घटना में गैर इरादतन हत्या के आरोप का सामना कर रहे अभिनेता विक्रम चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार हादसे में मॉडल और टीवी एंकर सोनिका चौहान की मौत हो गई थी. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में रसबिहारी एवेन्यू कनेक्टर पर एक्रोपोलिस मॉल के बाहर कल मध्‍यरात्र‍ि में कोलकाता पुलिसकर्मियों ने एक कैब का पीछा कर टेलीविजन और फिल्म अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया. चटर्जी तब से फरार थे जब से पुलिस ने उन पर हत्या के लिए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था.

चटर्जी पर 29 अप्रैल को लापरवाही से गाडी चलाने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया गया था. सोनिका के परिवार ने आरोप लगाया था कि विक्रम कार चलाते वक्‍त नशे में था और बहुत स्‍पीड से कार ड्राईव कर रहा था. इस मामले में संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जांच के आदेश दिये थे. दरअसल हादसे के समय विक्रम एक पार्टी में शिरकत करने के बाद सोनिका चौहान को घर छोड़ने जा रहे थे. विक्रम पर 29 अप्रैल को लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सोनिका चौहान की मौत का ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया गया था.

विक्रम पर पहले रैश और नेग्लिजेंट ड्राइविंग का आरोप लगाया गया था, जिसके लिए अधिकतम दो वर्ष कैद की सजा सुनाई जा सकती है, लेकिन बाद में विक्रम के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया, जो गैर इरादतन हत्‍या से जुड़ी है. इसके लिए 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है. वहीं पुलिस का कहना है कि विक्रम चटर्जी के खिलाफ पर्याप्‍त सबूत मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version