टीवी कपल विवियन दसेना और वाहबिज दोराबजी को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रही है. दोनों अब एकसाथ नहीं रहते. अब खबरें है कि वाहबिज अपने कोस्टार पंकित ठक्कर को डेट कर रही हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार टीवी शो ‘बहु हमारी रजनीकांत’ (2016) में देवर-भाभी का रोल निभानेवाले पंकित और वाहबीज पिछले कुछ महीनों से एकदूसरे के साथ हैं. दूसरी तरफ पंकित और उनकी पत्नी प्राची के 17 साल पुराने रिश्ते में साल 2015 में ही दरार आ गई थी और अब दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे से अलग रह रहे हैं.
पंकित ने पत्नी से अलग होने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था,’ हां, ये खबर सच है. हमदोनों एकदूसरे से दो साल से अलग रह रहे थे. हम दोनों एकसाथ क्यों नहीं है, मैं इसके डिटेल्स में नहीं जाना चाहता. बस मैं यह कह सकता हूं कि हम दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. लेकिन फिलहाल इस वक्त हमारा बेटा हमारी पहली प्राथमिकता है और हम उसे किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते.’ सूत्रों का कहना है कि वाहबीज पुणे के प्रभावशाली परिवार से संपर्क रखती हैं और विवियन उज्जैन से हैं. वाहबिज आउटगोइंग मानी जाती हैं और विविश्न अंतर्मुखी हैं.
बता दें कि दोनों की मुलाकात स्टार वन के सीरीयल ‘प्यार की एक कहानी’ के दौरान हुई थी. दोनों ने एकदूसरे को डेट किया और फिर 7 जनवरी 2013 को शादी के बंधन में बंध गये थे. वहीं वाहबिज ने पंकित संग डेटिंग की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मैं पंकित की शादीशुदा लाईफ पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती. पंकित और मैं सिर्फ बिजनेस पार्टनर और अच्छे दोस्त हैं. इसके अलावा हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. हम महिला सशक्तिकरण और स्वतंत्रता की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि हमारा समाज संकुचित विचार का है.’