बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंची अभिनेत्री राखी सावंत, पढ़ें पूरा मामला ?

लुधियाना: लुधियाना की एक अदालत ने रामायण के रचियता वाल्मीकि के खिलाफ कथित ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने के मामले में अभिनेत्री राखी सावंत जमानत आज मंजूर कर ली. न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता ने राखी की जमानत मंजूर की. इससे पहले राखी ने अदालत में आत्म समर्पण किया. गौरतलब है कि दो जून को राखी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 3:51 PM

लुधियाना: लुधियाना की एक अदालत ने रामायण के रचियता वाल्मीकि के खिलाफ कथित ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने के मामले में अभिनेत्री राखी सावंत जमानत आज मंजूर कर ली. न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता ने राखी की जमानत मंजूर की. इससे पहले राखी ने अदालत में आत्म समर्पण किया. गौरतलब है कि दो जून को राखी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए अदालत ने लुधियाना के पुलिस आयुक्त से कहा था कि वह सात जुलाई से पहले अदालत में अभिनेत्री की पेशी सुनिश्चित करें. राखी पर आरोप है कि उन्‍होंने पिछले साल एक टीवी कार्यक्रम में ‘रामायण’ लिखने वाले संत वाल्‍मीकी के बारे में आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी.

लोगों की नजरों से बचने के लिए, राखी बुर्के में अदालत में पेश हुईं. अदालत ने एक-एक लाख रुपये के दो मुचलकों पर राखी की जमानत मंजूर की, जिसके बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो गईं. हाल ही में लुधियाना की एक अदालत ने महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. उन्‍होंने इस टिप्‍पणी में गायक मीका सिंह की तुलना संत वाल्‍मीकी से कर दी थी. राखी के इस बयान पर वाल्मीकि समुदाय के कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राखी ने उनकी भावनाओं को आहत किया है.

शिकायत करने वाले का कहना है, कि ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. अदालत की ओर से बार-बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद राखी नौ मार्च को हुई मामले की सुनवायी में पेश नहीं हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version