29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंस को पसंद नहीं आया रणवीर सिंह का वैक्‍स स्‍टैच्‍यू, सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक…

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह के 32वें जन्‍मदिन के मौके पर उनका वैक्स स्टैच्यू फ्रांस के ग्रेविन म्यूजियम में लगाया गया. जैसे ही रणवीर के वैक्‍स स्‍टैच्‍यू की तस्‍वीरें सामने आई, इसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी. इसका कारण लोगों को रणवीर की ये तस्‍वीरें पसंद नहीं आई. इस तस्‍वीर से निराश फैंस […]

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह के 32वें जन्‍मदिन के मौके पर उनका वैक्स स्टैच्यू फ्रांस के ग्रेविन म्यूजियम में लगाया गया. जैसे ही रणवीर के वैक्‍स स्‍टैच्‍यू की तस्‍वीरें सामने आई, इसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी. इसका कारण लोगों को रणवीर की ये तस्‍वीरें पसंद नहीं आई. इस तस्‍वीर से निराश फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्‍सा निकाला. फैंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिकियाएं दी, कईयों ने कहा कि रणवीर किसी और सेलीब्रिटी की तरह दिख रहे हैं. कुछ फैंस ने इसे कोरियोग्राफर श्‍यामक डावर का स्‍टैच्‍यू बताया तो कुछ ने इसकी तुलना अक्षय कुमार से कर दी. दरअसल यह मोम का पुतला हुबहू उनके हर नहीं दिख रहे हैं.

https://twitter.com/Chaouveerian/status/882947448196431877

रणवीर इंडस्‍ट्री में अपने बिंदास अंदाज और हाजिर-जवाबी के लिए जाने जाते हैं. रणवीर खुल कर बातें करने को लेकर भी जाने जाते हैं. रणवीर का ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है. फिलहाल रणवीर बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के टॉप अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं. रणवीर ने मनीष शर्मा की फिल्‍म ‘बैण्ड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. इसके साथ ही अभी तक उन्‍होंने ‘लुटेरा’, ‘गुंडे’ और ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. रणवीर सिंह की कई फिल्में कमाल नहीं कर सकी लेकिन उन्होंने बिना हार माने अपना बेस्ट देने की कोशिश की और लोगों ने उनके काम को सराहा. ऐसा लगता है कि रणवीर सिंह ने कभी उदास रहना नहीं सीखा. वे हमेशा मस्ती के मूड में नजर आते हैं.

https://twitter.com/ChaitraliGawade/status/883281797659807744
https://twitter.com/dollykadulha/status/882973911838711808
https://twitter.com/kitAnurag/status/883263637690789888
https://twitter.com/kitAnurag/status/883276574484606976
https://twitter.com/ChaitraliGawade/status/883281797659807744

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें