बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. हाल ही में सिद्धार्थ ने एक टीज़र पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उनकी और जैकलीन की हॉट कैमेस्ट्री नजर आ रही है. फिल्म का ट्रेलर सोमवार को 12 बजे रिलीज किया जायेगा. फिल्म को निदीमोरु और कृष्णा डीके जोड़ी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ को कुकिंग का शौक है. पहली बार एकसाथ पर्दे पर नजर आनेवाली सिद्धार्थ और जैकलीन की जोड़ी की रोमांटिक कैमेस्ट्री की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है.
‘जग्गा जासूस’ पर भड़के गोविंदा, कर डाले इतने सारे ट्विट्स…
सिद्धार्थ ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ इस फिल्म में एक्शन है, रोमांस है, कॉमेडी है और इसका ट्रेलर आ रहा है सोमवार को 12 बजे.’ पोस्टर में दोनों स्टार्स लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में सिद्धार्थ और जैकलीन के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माये गये है. बताया जा रहा है कि फिल्म में सिद्धार्थ सिंपल और एक्शन रोल में नजर आयेंगे, जबकि जैकलीन एक नॉटी गर्ल की भूमिका में नजर आनेवाली है. जैकलीन इस फिल्म में भी बिकनी बेब के लुक में नजर आयेगी. हाल ही में जैकलीन अपने हॉट फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में थी. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.
‘ट्यूबलाइट’ के वितरक भारी घाटे में, सलमान चुकायेंगे 55 करोड़ रुपये…
And guys meet the impulsive Kavya – liked by Sundar, Susheel & Risky guys… Get ready for #AGentlemanSundarSusheelRisky @Asli_Jacqueline pic.twitter.com/uC5R9XxWBX
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 7, 2017
इससे पहले फिल्म का जो पोस्टर लॉन्च हुआ था उसमें सिद्धार्थ एक्शन मोड में नजर आ रहे थे. सिद्धार्थ ने अपना पहला पोस्टर जारी करते हुए लिखा था, ‘प्रेशर कुकर से लेकर बंदूक..वह दोनों का इस्तेमाल कर सकता है. फिल्म की पहली झलक ‘ए जेंटलमैन’. जैकलिन देखो मैं यहां हूं, जैसा कि मैंने वादा किया था.’ फिल्म के पहले पोस्टर में सिद्धार्थ एक हाथ में कुकर और एक में बंदूक लिए खडे नजर आये थे वहीं दूसरे पोस्टर में वे दोनों हाथों में बंदूक लिए जैकली को बचाते दिखे थे. सिद्धार्थ ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी आगामी फिल्म ‘रीलोडेड’ का नाम बदलकर ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रख दिया गया है. उन्होंने मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कुछ झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी.