पति से अलग होंगी मंदना

बिग बॉस से सुर्खियों में आयी अभिनेत्री और मॉडल मंदना करीमी की शादी टूटने के कगार पर आ गयी है. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा हैं. मंदना ने अपने पति गौरव गुप्ता पर घरेलू हिंसा का आरोप दर्ज करवाया है. पांच महीने पहले ही यह अभिनेत्री इस शादी के बंधन में बधी थी और पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 12:42 PM
बिग बॉस से सुर्खियों में आयी अभिनेत्री और मॉडल मंदना करीमी की शादी टूटने के कगार पर आ गयी है. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा हैं. मंदना ने अपने पति गौरव गुप्ता पर घरेलू हिंसा का आरोप दर्ज करवाया है. पांच महीने पहले ही यह अभिनेत्री इस शादी के बंधन में बधी थी और पिछले दो महीने से यह जोड़ा एक-दूसरे से अलग रह रहा है. मंदना की मानें तो उनके ससुरालवालों ने जबरन उन्हें घर से निकाल दिया है. हालांकि वह अपने पति गौरव से तलाक नहीं लेना चाहती हैं, लेकिन अब पति गौरव उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं.

यही वजह है कि न चाहते हुए भी उन्होंने भी अलग होने का फैसला कर लिया है. मंदना दो करोड़ रुपये मुआवजा और दो लाख रुपये महीने का खर्च इस शादी के टूटने के एवज में चाहती हैं, क्योंकि इस शादी ने मानसिक, शारीरिक और फाइनेंशियली तीनों तौर पर उन्हें कमजोर बना दिया है. घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के साथ साथ मंदना और भी कई इल्जाम अपने ससुरालवालों और गौरव पर लगाती हैं.


मंदना का कहना है कि उनके सास-ससुर और गौरव को उनके ईरानी होने से ऐतराज था और वह उन्हे हिंदू बनाना चाहते थे, लेकिन मंदना इसके लिए तैयार नहीं थीं. मंदना कहती हैं कि उन्हें एक्टिंग करने से भी रोक दिया गया गया था, क्योंकि गुप्ता परिवार को यह काम उनके स्टेटस का नहीं लगता था. उन्हें जबरन घर से बाहर निकाला गया. उनकी सभी कीमती चीजें उनके सुसराल में ही हैं. उन्हें वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि उन्होंने कानून का रास्ता अपनाया है.

गौरतलब है कि ईरान से मुंबई मॉडलिंग के लिए आयी मंदना की मुलाकात गौरव गुप्ता से एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे के साथ लगभग दो साल डेटिंग करने के बाद इस साल के शुरुआत में शादी की थी.

Next Article

Exit mobile version