सलमान की बहुचर्चित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स आफिस पर बुरी तरह पिट गयी है. रिलीज से पहले ऐसी उम्मीद थी कि यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ को टक्कर देगी. लेकिन ‘ट्यूबलाइट’ ऐसा कोई कमाल नहीं दिखा सकी, अब फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स अपने नुकसान का हर्जाना सलमान खान से मांग रहे हैं.
नुकसान की भरपाई के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स सलमान खान से मिलने उनके घर पर गये थे, हालांकि उनकी मुलाकात सलमान से नहीं उनके पिता सलीम से हुई, लेकिन सलीम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनका नुकसान नहीं होगा. जिसके बाद मीडिया में ऐसी खबरें आयीं कि वे डिस्ट्रीब्यूटर्स को 55 करोड़ रुपये देंगे.