अनुष्का शर्मा को बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने खुद ही क्लीनचिट दे दी है. बता दें कि बीएमसी ने अप्रैल में फिल्लौरी स्टार को बिल्डिंग में एक इलेक्ट्रिक बॉक्स लगाने के सिलसिले में नोटिस भेजा था.
मामला ये है कि अनुष्का के पड़ोसियों ने ये आरोप लगाते हुए बीएमसी में शिकायत की थी कि अनुष्का शर्मा के परिवार ने बिना सोसाइटी की इजाजत के इलेक्ट्रिक बॉक्स लगवाया है और उससे कभी भी बिल्डिंग में आग लग सकती है. क्योंकि फ्लोर के साथ-साथ सेंट्रल एसी की वायरिंग भी होकर जाती है. अब बीएमसी ने कहा कि बॉक्स जहां लगा है, वह अनुष्का की संपत्ति है.