रणबीर और मेरे बीच बढ़िया रिश्ता : कैटरीना

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ वास्तविक जीवन में अब कपल के रूप में भले ही साथ नहीं है, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि पेशेवर के रूप में दोनों के बीच अब भी बहुत अच्छा तालमेल बना हुआ है. ब्रेकअप के बाद पर्दे पर और पर्दे से पीछे अपने तालमेल को लेकर खबरों में रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 11:52 AM
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ वास्तविक जीवन में अब कपल के रूप में भले ही साथ नहीं है, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि पेशेवर के रूप में दोनों के बीच अब भी बहुत अच्छा तालमेल बना हुआ है.
ब्रेकअप के बाद पर्दे पर और पर्दे से पीछे अपने तालमेल को लेकर खबरों में रहने के बाद दोनों आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में साथ नजर आयेंगे.कैटरीना ने बताया, ‘दो लोगों के बीच क्या हो सकता है, यह वही पता लगा सकता है जो जादू जानता हो अन्यथा मैं क्या महसूस करती हूं यह कोई पता नहीं लगा सकता. दो लोगों के बीच क्या है, इस बारे में मैं नहीं सोचती.’ ‘पेशेवर होने के नाते हम फिल्म का प्रचार कर रहे हैं.
कलाकार के तौर आज भी हम दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है. हमने जिन दो फिल्मों में साथ काम किया है, उसका अनुभव बहुत अच्छा रहा है. हम चाहते हैं कि वह जादू इस फिल्म में भी कायम रहे.’
दो सफल फिल्मों ‘राजनीति’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के बाद रणबीर और कैटरीना की जोड़ी अनुराग बसु के निर्देशन तले इस तीसरी फिल्म में साथ नजर आ रही है. दोनों सितारों के सात साल लंबे रिश्ते में फिल्म जग्गा जासूस में साथ काम करने के दौरान दरार आ गयी थी. अभिनेत्री ने कहा, मैंने हमेशा अपने निजी जीवन को पेशेवर जीवन से अलग रखने की कोशिश की है.

Next Article

Exit mobile version