फिर सोशल मीडिया पर छाई जैकलीन फर्नांडीज, शेयर किया पोल डांस वीडियो…

बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज पिछले दिनों अपने टॉपलेस तस्‍वीरों को लेकर सुर्खियों में छार्इ हुई थी. लेकिन एकबार फिर वे चर्चाएं बटोर रही है, जिसकी वजह है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा उनका एक वीडियो. दरअसल जैकलीन ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पोल डांस करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 1:31 PM

बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज पिछले दिनों अपने टॉपलेस तस्‍वीरों को लेकर सुर्खियों में छार्इ हुई थी. लेकिन एकबार फिर वे चर्चाएं बटोर रही है, जिसकी वजह है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा उनका एक वीडियो. दरअसल जैकलीन ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पोल डांस करती नजर आ रही हैं. जैकलीन इस वीडियो में बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. जैकलीन के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस वीडियो में जैकलीन अपनी पोल डांस ट्रेनर रोसोलाना चुबेंको के साथ इस डांस के गुर सीख रही हैं.

जैकलीन की इंस्ट्रक्टर रोसोलाना चुबेंको ने भी जैकलीन की इस पोल डांस की खूब तारीफ की है. रोसोलाना ने खुद इंस्‍टाग्राम पर जैकलीन का एक डांस वीडियो शेयर किया है और उन्‍हें अपना सबसे टैलेंटिड स्‍टूडेंट बताया है. जैकलीन के इस पोल का सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वह जल्‍द ही बिग स्‍क्रीन पर पोल डांस करती नजर आ सकती हैं. फिलहाल जैकलीन अपनी आगामी फिल्‍म ‘द जैंटलमैन’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट सिद्धार्थ मल्‍होत्रा मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के पोस्‍टर्स रिलीज हो चुके हैं.

इसके अलावा जैकलीन आगामी फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ में भी नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म में वरुण धवन और तापसी पन्‍नू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म सलमान खान की फिल्‍म ‘जुड़वा’ की सीक्‍वल है.

Next Article

Exit mobile version