धूम-4 में दिखेंगे सलमान!
यशराज बैनर की फिल्म धूम 4 में सलमान खान विलेन की भूमिका निभायेंगे हालांकि सलमान ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन सूत्रों की मानें, तो यशराज फिल्म ने इसके लिए सलमान से बातचीत शुरू कर दी है. धूम से जॉन अब्राहम को शानदार लोकप्रियता मिली. इसी फिल्म से युवाओं में बाइक का क्रेज […]
यशराज बैनर की फिल्म धूम 4 में सलमान खान विलेन की भूमिका निभायेंगे हालांकि सलमान ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन सूत्रों की मानें, तो यशराज फिल्म ने इसके लिए सलमान से बातचीत शुरू कर दी है. धूम से जॉन अब्राहम को शानदार लोकप्रियता मिली. इसी फिल्म से युवाओं में बाइक का क्रेज बढ़ा. धूम -2 में ऋतिक ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मनमोह लिया. हाल में ही धूम की तीसरी सीरिज भी दर्शकों को काफी पसंद आयी. आमिर ने अपने अभिनय से फिल्म में विलेन के किरदार को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. अब देखना होगा कि सलमान अपनी भूमिका के जरिये फिल्म की अगली सीरिज को कितना कामयाब कर पाते हैं