अमरनाथ यात्र‍ियों की जान बचाने वाले ड्राईवर सलीम को सोनू निगम देंगे 5 लाख रुपये

जम्‍मू कश्‍मीर में अमरनाथ यात्र‍ियों पर हुए हमले में लोगों की जान बचाने वाले बस ड्राईवर सलीम शेख आज देश के हीरो बन चुके हैं और सबकी जुबां पर उनका नाम है. सलीम की इस बहादुरी से प्रभावित होकर गायक सोनू निगम ने उन्‍हें 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. सोनू के करीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 11:31 AM

जम्‍मू कश्‍मीर में अमरनाथ यात्र‍ियों पर हुए हमले में लोगों की जान बचाने वाले बस ड्राईवर सलीम शेख आज देश के हीरो बन चुके हैं और सबकी जुबां पर उनका नाम है. सलीम की इस बहादुरी से प्रभावित होकर गायक सोनू निगम ने उन्‍हें 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. सोनू के करीबी सूत्रों का कहना है कि, सलीम की बहादुरी से सोनू काफी प्रभावित हैं. उन्‍हें लगता है कि ऐसे नायकों को हमेशा सम्‍मनित करना चाहिए. इसलिए उन्‍होंने सलीम को 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है. इससे पहले भी सोनू निगम कई बाद चैरिटी के लिए सामने आ चुके हैं.

सोनू फाइट ‘हंगर फाउंडेशन’ के गुडविल एंबेसेडर भी हैं जो भारत में कुपोषण को खत्‍म करने का काम करता है. इस समस्‍या को दिखाने के लिए उन्‍होंने ‘होप इन द फ्यूचर’ गाना भी गाया है. इसके अलावा सोनू निगम बीच-बीच में चैरिटी के लिए कई कॉन्सर्ट्स भी करते रहते हैं. उन्होंने ‘6 पैक’ के नाम से ट्रांसजैंडर बैंड भी लॉन्च किया था. मुंबई मिरर से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा,’ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से तमगे मिलते रहे हैं लेकिन उन्‍हें आर्थिक तौर पर भी मदद मिलनी चाहिए.’ ऐसे में सोनू ने ड्राईवर की आर्थिक मदद करने के लिए उन्‍हें 5 लाख रुपये देने का फैसला किया.

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस दौरान बस का टायर फट जाने के बाद भी सलीम ने हिम्‍मत दिखाते हुए बस को एक सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया. सलीम के साथ-साथ बस कि मालिक हर्ष देसाई ने भी अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को सुरक्षित स्‍थान पर ही रोकने को कहा. बता दें कि सोमवार को दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में एक बस हुए इस आतंकी हमले में छह महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई थी. यह हमला सोमवार रात करीब 8:20 बजे हुआ था.

Next Article

Exit mobile version