शाहरुख संग तुलना करने को लेकर जानें क्या बोले शाहिद कपूर ?
न्यूयार्क: करियर की शुरुआत में शाहरुख खान के साथ तुलना का सामना करने वाले हिंदी फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि हालांकि इससे वह कुछ समय तक प्रभावित रहे थे, लेकिन अब एक कलाकार के रुप में वह सहज हैं. पंकज कपूर और नीलिमा अजीम जैसे कलाकारों के बेटे शाहिद ने कॉलेज रोमांस […]
न्यूयार्क: करियर की शुरुआत में शाहरुख खान के साथ तुलना का सामना करने वाले हिंदी फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि हालांकि इससे वह कुछ समय तक प्रभावित रहे थे, लेकिन अब एक कलाकार के रुप में वह सहज हैं. पंकज कपूर और नीलिमा अजीम जैसे कलाकारों के बेटे शाहिद ने कॉलेज रोमांस पर आधारित फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके बाद लगातार कई रोमांटिक फिल्में कीं जिस कारण से उन्हें अगला शाहरुख खान कहा जाने लगा, जिन्हें हिंदी सिनेमा का ‘किंग ऑफ रोमांस’ समझा जाता है.
अभिनेता ने आखिरकार विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ से अपनी यह छवि बदल दी. फिल्म में निभाई गई जुडवां भूमिकाओं के लिए शाहिद को समीक्षकों से भी खूब वाहवाही मिली थी. शाहिद ने यहां आईफा 2017 के इतर बातचीत के दौरान कहा, ‘किसी नवोदित अभिनेता के साथ सबसे बुरी चीज, उसकी किसी बडे स्टार या स्थापित अभिनेता से तुलना करना होता है क्योंकि इससे वह भ्रमित हो जाता है. इस चीज :शाहरुख के साथ तुलना: ने शुरुआत में मुझे परेशान किया क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करुं.’
‘जब वी मेट’, ‘कमीने’ और ‘हैदर’ ने शाहिद को हिंदी फिल्म उद्योग के स्थापित कलाकारों में से एक बना दिया है और अभिनेता का कहना है कि वह दूसरों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करने के बजाए अपनी पसंद को लेकर जोखिम लेते हैं. उन्होंने कहा, ‘हर अभिनेता को खुद को तलाशने की जरुरत होती है. किसी नवोदित अभिनेता की शाहरुख खान के साथ तुलना करना सही नहीं है. ऐसा कहते हुए मुझे लगता है कि मैं आज जो कुछ भी हूं, उसे लेकर सहज हूं. मैं एक अभिनेता के रुप में खुद को तलाश रहा हूं.’कल यहां 18वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कार का मुख्य समारोह होगा.
शाहिद इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर बिजी हैं. ‘पद्मावती’ राजस्थानी पृष्ठभूमि की कहानी है. फिल्म में शाहिद कपूर ‘पद्मावती’ के पति और राजपूत शासक राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं. वहीं में रणवीर सिंह सल्तनत काल में दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे रानी पद्मावती से प्रेम हो गया था. फिल्म में पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.