मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज हो गई है. बीते दिनों रणबीर इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं. फिल्म में रणबीर और कैटरीना की कैमेस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है. अब रणबीर अगली फिल्म अपने निर्देशक दोस्त अयान मुखर्जी के साथ करने जा रहे हैं. ‘ड्रैगन’ नामक इस फिल्म की शूटिंग अक्तूबर में शुरू होगी. इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आयेंगी. ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘वेक अप सिड’ के बाद रणबीर और अयान की ‘ड्रैगन’ साथ में तीसरी फिल्म होगी.
‘जग्गा जासूस’ के विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर रणबीर ने बताया, ‘ ‘अब ‘ड्रैगन’ का समय है. मैं 15 अक्तूबर से इसकी शूटिंग शुरु करुंगा. अब मैं ‘दत्त’ की पांच दिनों की शूटिंग के बाद न्यूयार्क चला जाउंगा. मुंबई लौटने के बाद ‘दत्त’ की शेष 10 दिनों की शूटिंग करेंगे.’ शुक्रवार शाम 34 वर्षीय अभिनेता अपने परिवार के साथ स्क्रीनिंग की मेजबानी कर रहे थे. इस दौरान उनकी दादी कृष्णा राज, माता- पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर, परिवार के सदस्य आदर जैन और अन्या सिंह मौजूद थी. फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. साथ ही उनके हेयरस्टाइल ने भी फैंस का आकर्षित किया है.
#FilmReview @JaggaJasoos : गलती से मिस्टेक से भी यह फिल्म देखना न भूलें
रणबीर, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म का खासा इंतजार कर रहे है. फिल्म में रणबीर, संजय दत्त के किरदार को रुपहले पर्दे पर साकार करेंगे. हाल ही में उनका इस फिल्म का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसे लोगों ने खूद पसंद किया था. उनकी सेट की भी कुछ तस्वीरें लीक हो गई थी. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, दीया मिर्जा, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.