न्यूयॉर्क: फिल्ममेकर कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी ने साल 2015 की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ दी थी. इस वर्ष भी दर्शकों को इस जोडी से ऐसी ही उम्मीद थी जब उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाईट’ 25 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गयी. लेकिन इस बार सब कुछ उम्मीदों के विपरीत रहा. फिल्म आलोचकों और दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही. इतना ही नहीं, कईयों ने तो इसे सलमान की अब तक की ‘सबसे खराब’ फिल्म भी करार दिया.
कबीर ने कहा ‘मैं इससे निराश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘आप बहुत सारे प्यार और दृढ-विश्वास के साथ एक फिल्म बनाते हैं और यदि वह अपेक्षा के अनुरुप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो यह काफी निराशाजनक होता है.’ हालांकि फिल्म निर्माता ने कहा कि ‘ट्यूबलाईट’ को बॉक्स ऑफिस पर जो भी प्रतिक्रिया मिली हो लेकिन यह हमेशा विशेष रहेगी. कबीर ने कहा, ‘ हम हर फिल्म से ‘बजरंगी भाईजान’ जैसे कारोबार की उम्मीद नहीं कर सकते. मेरी हर फिल्म की तुलना ‘बजरंगी भाईजान’ से की जाती है जो ठीक नहीं है. मुझे ‘ट्यूबलाईट’ पर गर्व है.’
हाल ही में खबरें थी कि सलमान ने ‘ट्यूबलाइट’ के डिस्ट्रिब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करने का फैसला कर लिया है. खबरें थी कि सलमान और उनके पिता सलीम खान ने डिस्ट्रिब्यूटर्स को लगभग 55 करोड़ रुपये चुकाने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूटर्स, सलीम और सलमान से मिलकर नुकसान पर चर्चा करेंगे और सलमान डिस्ट्रिब्यूटर्स को 55 करोड़ रुपये चुका सकते हैं.
‘ट्यूबलाइट’ को लेकर सबको बहुत सी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म ने न सिर्फ समीक्षकों को निराश किया बल्कि आम लोगों को भी यह फिल्म लुभाने में नाकामयाब साबित हुई. सलमान खुद भी इस फिल्म की विफलता से परेशान हैं लेकिन उन्होंने आगे आकर डिस्ट्रिब्यूटर्स का ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े इसलिए नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया.
कहा जा रहा है कि ‘ट्यूबलाइट’ से बितरकों को 60 से 75 करोड़ का घाटा है और सलमान की पैसों की वापसी के फैसले से कुछ बोझ कम होगा. सलमान की ईद के मौके पर पिछले दो सालों में रिलीज हुई पिछली फिल्मों पर नजर डालें तो इस फिल्म की कमाई अच्छी नहीं है. साल 2015 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने 7 दिनों में 184.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं साल 2016 में उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज हुई थी जिसने 9 दिनों में 229.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘ट्यूबलाइट’ ने 7 दिनों में 106.86 करोड़ रुपये की कमाई की है.