मतदान का महत्व बतायेंगे आमिर खान
सत्यमेव जयते की आखिरी कड़ी आज मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान सत्यमेव जयते 2 की आखिरी कड़ी में लोगों को मतदान का महत्व बताते दिखेंगे. कार्यक्रम की आखिरी कड़ी का प्रसारण रविवार को होनेवाला है. सूत्रों ने कहा कि इससे पहले कार्यक्रम के निर्माता कार्यक्रम के विषय के बारे में जानकारी देने से बचते थे. […]
सत्यमेव जयते की आखिरी कड़ी आज
मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान सत्यमेव जयते 2 की आखिरी कड़ी में लोगों को मतदान का महत्व बताते दिखेंगे. कार्यक्रम की आखिरी कड़ी का प्रसारण रविवार को होनेवाला है. सूत्रों ने कहा कि इससे पहले कार्यक्रम के निर्माता कार्यक्रम के विषय के बारे में जानकारी देने से बचते थे.
इस बार निर्माता और प्रस्तोता ने निर्णय किया है कि वे अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के विषय को लोगों में बतायेंगे, क्योंकि आगामी चुनाव को देखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण भी है. आमिर के प्रवक्ता ने कहा, हमने सत्यमेव जयते के विषय का खुलासा करने का निर्णय किया है क्योंकि हम चाहते हैं कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा युवा भागीदारी निभायें.
आमिर मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते हैं और वह यह भी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक वर्तमान राजनीतिक माहौल के पहलुओं के बारे में जानें. कार्यक्रम की इस कड़ी में लोगों को उनके मताधिकार प्रयोग से पहले की विभिन्न पहलुओं के बारे में मार्गदर्शन किया जायेगा. इस कड़ी का प्रसारण रविवार 11 बजे स्टार प्लस, स्टार प्रवाह, स्टार विजय, एशियानेट, स्टार उत्सव और दूरदर्शन पर प्रसारित होगा.