IIFA 2017: वरुण के इस सवाल का सवाब देने से करण ने किया सेरआम इनकार, वीडियो

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन ने आईफा अवॉर्ड्स 2017 में शानदार डेब्‍यू किया. उन्‍हें फिल्‍म ‘ढिसूम’ में कॉमिक किरदार के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवार्ड मिला. स्‍टेज पर आते ही वरुण इमोशनल हो गये और उन्‍होंने अपना यह अवार्ड अपने भाई रोहित धवन को स‍मर्पित किया. इस मौके पर उन्‍होंने अपने पिता डेविड धवन को ट्रिब्यूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 12:09 PM

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन ने आईफा अवॉर्ड्स 2017 में शानदार डेब्‍यू किया. उन्‍हें फिल्‍म ‘ढिसूम’ में कॉमिक किरदार के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवार्ड मिला. स्‍टेज पर आते ही वरुण इमोशनल हो गये और उन्‍होंने अपना यह अवार्ड अपने भाई रोहित धवन को स‍मर्पित किया. इस मौके पर उन्‍होंने अपने पिता डेविड धवन को ट्रिब्यूट भी दिया. इतना ही नहीं इस मौके पर वरुण ने करण जौहर से एक ऐसी डिमांड कर डाली जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक गये लेकिन करण ने सरेआम वरुण के सवाल का ‘ना’ में जवाब दे दिया.

दरअसल वरुण ने करण से खुद को ‘बाहुबली 3’ में कास्‍ट करने की रिक्‍वेस्‍ट की लेकिन करण ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. करण का जवाब सुनकर ऑडियंस भी हैरान हो गई. वरुण ने जब रोल नहीं देने का कारण पूछा तो करण ने कुछ भी जवाब देने से इनकार कर दिया. लगता है कि करण, प्रभास और राणा दग्‍गूबाती की हिट जोड़ी को रिप्‍लेस नहीं करना चाहते हैं. खैर यह सब सिर्फ हंसी-मजाक था या वरुण सीरीयस थे यह तो वे ही जानते हैं. बता दें कि वरुण ने करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

वरुण ने ट्राफी लेने के बाद स्‍टेज पर कहा,’ मैंने पर्दे पर हमेशा चॉकलेटी और कॉमिक रोल किये हैं. अब मैं कुछ सीरीयस करना चाहता हूं यार. तो करण अगर ‘बाहुबली 3′ बनी तो क्‍या उसमें मुझे रोल मिलेगा. इसके बाद स्‍टेज पर खड़े सैफ अली खान के कान में कुछ कहा और कुछ देर में कहा- नहीं.’

वरुण फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में वरुण डबल रोल में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में वरुण के अलावा जैकलीन फर्नाडीज और तापसी पन्‍नू मुख्‍य भूमिका में हैं. वरुण का फर्स्‍टलुक आउट हो चुका है जिसे दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. यह फिल्‍म सलमान खान की फिल्‍म ‘जुड़वा’ की सीक्‍वल है. वरुण फिल्‍म को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version