टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा एकबार फिर चर्चाओं में हैं. लेकिन इस बार वो किसी फिल्म को लेकर नहीं अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल मोनालीसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ मलेशिया में हॉलीडे इंज्वॉय कर रही हैं. अंतरा बिसवास यानि मोनालिसा भोजपूरी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम है और उन्होंने 50 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. बता दें कि मोनालिसा और विक्रांत ने ‘बिग बॉस’ के घर पर ही शादी की थी. मोनालिसा को बिग बॉस के घर में भी बेहद पसंद किया गया था.
अपने बिजी शेड्यूल की वजह से मोनालिसा हनीमून के लिए नहीं जा पाई थीं. लेकिन फिर अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा समय निकाल कर मोनालिसा पति संग मलेशिया में इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने खुद मलेशिया और सिंगापुर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है. मोनालिसा और विक्रांत ने मशहूर डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 8’ में हिस्सा लिया था. दोनों की जोड़ी 2 हफ्ते के बाद शो से बाहर हो गई थी.
मोनालिसा इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार फोटो अपडेट्स करती रहती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस की बात करें तो मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा लोगों तक पहुंच रखनेवाले फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर भी मोनालिसा ही अन्य अभिनेत्रियों से आगे हैं. वह 4,87,705 फॉलोअर्स के साथ नंबर वन पर हैं.
मोनालिसा के प्रोफेशनल लाईफ बात करें तो वे जल्द ही आगामी भोजपुरी फिल्म ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ में नजर आनेवाली हैं. राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म में मोनालिसा अपने पति और भोजपुरी इंडस्ट्री के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत संग नजर आनेवाली हैं, जिनका इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को लंबे समय है. फिल्म ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ में पाकिस्तान के नापाक इरादों को कुचलने के साथ ही विक्रांत सिंह राजपूत की जाबांजी लोगों को पसंद आयेगी और मोनालिसा के साथ उनका रोमांस लोगों को फिल्म के प्रति आकर्षित करेगा.
खुद विक्रांत और मोनालिसा ने भी माना है कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है और उम्मीद जतायी है कि ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ दर्शकों को भी काफी पसंद आयेगी. फिल्म में विक्रांत-मोनालिसा के अलावा खलनायक अवधेश मिश्रा, नेहा सिंह, हीरा यादव, धामा वर्मा, बालगोविंद बंजारा, प्रेम प्रधान, उल्हास कुडवे और सोनिया मिश्रा की मुख्य भूमिकाएं हैं.