15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण के बाद अब करण-सैफ ने मांगी कंगना से माफी, जानें क्‍या है पूरा मामला ?

पिछले हफ्ते न्‍यूयॉर्क में हुए आईफा अवार्ड समारोह के दौरान फिल्‍ममेकर करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान ने कंगना रनौत के वंशवाद वाले मुद्दे को लेकर एक्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होंने अप्रत्‍यक्ष रुप से कंगना पर टिप्‍पणी की थी. लेकिन अब करण जौहर ने अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली है. […]

पिछले हफ्ते न्‍यूयॉर्क में हुए आईफा अवार्ड समारोह के दौरान फिल्‍ममेकर करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान ने कंगना रनौत के वंशवाद वाले मुद्दे को लेकर एक्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होंने अप्रत्‍यक्ष रुप से कंगना पर टिप्‍पणी की थी. लेकिन अब करण जौहर ने अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली है. करण ने एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्‍यू में इस घटना की जिम्‍मेदारी लेते हुए इस पर खेद जताया है. उन्‍होंने माना कि यह आइडिया उन्‍हीं का था इसलिए वे इस पूरे मामले की जिम्‍मेवारी ले सकते हैं. वहीं सैफ ने भी अपने एक बयान में कहा कि उन्‍होंने कंगना को मैसेज कर इस मामले को लेकर माफी मांग ली है.

सैफ ने कहा कि वो नेपोटिज्‍म पर बिल्‍कुल भी विश्‍वास नहीं करते हैं और कंगना की बातों से सहमत हैं. दरअसल आईफा अवार्ड के दौरान किया गया ये मजाक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद लोगों ने सैफ, वरुण और करण को ट्रॉल करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद सबसे पहले वरुण धवन ने इस मामले पर उनसे माफी मांग ली थी और अब करण जौहर और सैफ अली खान ने भी माफी मांग ली है. वहीं करण ने इस पूरे विवाद की जिम्‍मेदारी अपने ऊपर लेते हुए इस विवाद को खत्‍म करने की कोशिश की है.

करण ने इस मजाक को खुद को आइडिया बताते हुए कहा,’ मुझे विश्‍वास है कि वंशवाद कभी पहचान नहीं दिला सकता, सिर्फ हुनर ही पहचान दिला सकता है. आपका हुनर, आपकी मेहनत और आपका दृढ़ निश्‍चय ही आपको काम में ऊर्जा देता है. यह एक मजाक था और इसका मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था. अगर ऐसा हुआ है तो मुझे खेद है.’ बता दें कि ये तीनों ही स्‍टार्स फिल्‍मी जगत से ही ताल्‍लुक रखते हैं. इन तीनों ने मिलकर पहले तो कंगना की खूब खिंचाई की और जब उनपर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे तो इन्‍होंने इसे महज गलतफहमी बताते हुए माफी मांग ली.

बता दें कि आईफा अवार्ड के दौरान जब वरुण धवन स्टेज पर बेस्ट कॉमिक रोल का अवॉर्ड लेने पहुंचे तो सैफ ने कहा कि वो आज यहां अपने पिता डेविड धवन के कारण हैं. तभी वरुण ने सैफ से कहा, ‘और आप यहां अपनी मां के कारण’. इसके बाद करण ने कहा कि वो अपने पिता के कारण इस जगह मौजूद हैं. फिर तीनों ने तपाक से कहा ‘नेपोटिज्म रॉक्स’. तीनों ने ‘भाई-भतीजावाद जिंदाबाद’ भी बोलकर कंगना रनौत का मजाक उड़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें