13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”जब हैरी मेट सेजल” में अनुष्‍का के किरदार का करीना से है खास कनेक्‍शन

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दोनों स्‍टार्स की जबरदस्‍त कैमेस्‍ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में शाहरुख एक पंजाबी लड़के और अनुष्‍का एक गुजराती लड़की का किरदार निभा रही […]

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दोनों स्‍टार्स की जबरदस्‍त कैमेस्‍ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में शाहरुख एक पंजाबी लड़के और अनुष्‍का एक गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं. अनुष्‍का फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर खासा उत्‍साहित हैं और हाल ही में उन्‍होंने इस का खुलासा भी किया कि इस फिल्‍म में उनके किरदार से करीना कपूर का एक खास कनेक्‍शन है.

अनुष्का शर्मा का कहना है कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर खान द्वारा निभाये गये गीत नाम की लडकी के मस्तमौला किरदार ने उन्हें फिल्मों की दुनिया में आने के लिए आकर्षित किया. अभिनेत्री ने कहा कि इम्तियाज अली ने ‘जब हैरी मेट सेजल’ के रुप में उन्हें पहली बार अपनी किसी फिल्म का प्रस्ताव दिया और उनको इसका विषय काफी पसंद आया तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी.

‘जब हैरी मेट सेजल’ के ट्रेलर लांच के मौके पर यहां उन्होंने कहा, ‘ मैं काफी लंबे समय से इम्तियाज के साथ काम करने का इंतजार कर रही थी. मुझे याद है कि बीकानेर में अपने माता-पिता के साथ मैंने ‘जब वी मेट ‘ देखी थी और मुझे यह एक शानदार फिल्म लगी थी. उस फिल्म में ‘गीत’ (करीना कपूर खान) के किरदार को देखकर यह लगा कि मुझे भी फिल्मों में काम करना चाहिए. इस फिल्म में उनके (अली) साथ काम कर मुझे काफी मजा आया.’

पहली बार अनुष्का फिल्म में एक गुजराती लडकी की भूमिका निभा रही है. अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इसके लिए काफी तैयारी की. ‘रब ने बना दी जोडी ‘ और ‘जब तक है जान’ के बाद सुपरस्टार शाहरख खान और अनुष्का शर्मा की एक साथ यह तीसरी फिल्म है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें