फरहान अख्तर की फिल्म ”लखनऊ सेंट्रल” का फर्स्टलुक रिलीज, कैदी के लुक में…
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में उनका लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में फरहान एक ऐसे महत्वाकांक्षी सिंगर का किरदार निभा रहे हैं जो एक कैदी है. फरहान ने खुद भी इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वे उत्तर प्रदेश के एक लड़के के […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में उनका लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में फरहान एक ऐसे महत्वाकांक्षी सिंगर का किरदार निभा रहे हैं जो एक कैदी है. फरहान ने खुद भी इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वे उत्तर प्रदेश के एक लड़के के किरदार में नजर आयेंगे. पोस्टर में फरहान एक स्लेट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं जिससे पता चलता है कि वो सेंट्रल जेल में एक कैदी हैं. पोस्टर शेयर करते हुए फरहान ने ट्विटर पर लिखा,’ ये है किशन मोहन गिरहोत्रा. जेल में इसे 1821 बुलाते हैं.
Ye hai Kishan Mohan Girhotra .. jail mein isse १८२१ bulaate hain. #LucknowCentral #firstlook #15september2017 pic.twitter.com/NS3NtG4xoA
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 24, 2017
तस्वीर में फरहान एक तख्ती लिए नजर आ रहे हैं जिस पर लिखा है, नाम- किशन मोहन गिरहोत्रा, कैदी नं. -1821 दिनांक-24.7.2017. लखनऊ सेंट्रल को रंजित तिवारी ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. फरहान के अलावा इस फिल्म में डायना पेंटी, गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोबरियाल, रोनित रॉय और राजेश शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फरहान का लुक भी डिफ्रेंट नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ की जेल में हुई है.
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए निखिल आडवाणी ने ट्विटर पर लिखा,’ किशन हमेशा कहता था "शहर छोटे होते है, सपने नहीं" उसका सपना है सिंगर बनने का पर अब वो जेल मे है. किशन की मदद करें क्योंकि #KishenNirdoshHai.’
किशन हमेशा कहता था "शहर छोटे होते है, सपने नहीं" उसका सपना है सिंगर बनने का पर अब वो जेल मे है। किशन की मदद करें क्योंकि #KishenNirdoshHai pic.twitter.com/scaIXo4uGU
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) July 24, 2017
इस फिल्म में किशन एक सिंगर बनना चाहता था लेकिन अब वो एक खून के आरोप में जेल में बंद है. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए निखिल आडवाणी ने कहा था कि हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटिड है क्योंकि यह एक यूनिक कॉन्सेप्ट है जो जेल के कैदियों की पृष्ठभूमि पर बना है. इसकी दमदार स्टार कास्ट फिल्म में और ज्यादा एक्साइटमेंट पैदा करने में कामयाब होगी. हम इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. बता दें कि गोरगांव में अपने बड़े सेट को लेकर भी इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.