मुंबई : अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘बादशाहो’ का टीजर और पहला रिलीज गाना ‘लश्के कमर’ आते हिट हो चुका है. अब इस फिल्म का दूसरा गाना मंगलवार को दिन के 11बजे रिलीज किया गया. इस गाने ने रिलीज होने से पहले ही सिर्फ अपने पोस्टर से ही धूम मचा दी थी अब गाना आने के बाद यह और धूम मचाने वाली है.
#PiyaMore with @emraanhashmi in @milanluthria's @Baadshaho, the most Indian song I’ve ever done! Check it out now!https://t.co/aZ36MiU8Zc
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 25, 2017
इस गाने का वीडियो सनी लियोन ने अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है. इस गाने में वह अपने लुक के अनुरुप बिंदास नजर आ रहीं हैं. ‘पिया मोरे’ टाइटल के साथ आये इस गाने में सनी लियोन नजर आ रही हैं. सनी ने आज गाना रिलीज होने के पहले ही इस गाने का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
गाने में सनी लियोन की कमर पर इमरान हाशमी अपना सिर टिकाए ठुमके लगा रहे हैं. गाने में सनी लियोन एक बार फिर देसी लड़की वाले अंदाज में लहंगे पहने नजर आ रही हैं. इमरजेंसी की पृष्ठभमि पर बनी इस फिल्म के लुक को दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है.